Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में इन लोगों के लिए सरकार ने वैक्सिन की बूस्टर डोज़ को किया अनिवार्य, वैक्सीन नहीं लगवाने पर मिलेगी ये स’ज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 17T143625.346

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 18 साल और उससे ऊपर के उम्र के लोगो कोरोना वैक्सिन की तीसरी ख़ुराक लगाने का शेड्यूल जारी किया गया है।1262456 724009041

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया कि को’रोना से बचाव के लिए देश मे 18 साल और उससे ज़्यादा के उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी।

e4d3ef2d 2caa 4f38 add2

दीए गए बयान के मुताबिक वैक्सिन की तीसरी खुराक पहली डोज़ के 6 महीने के बाद लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तीसरी खुराक के लिए तवककलना एप्लीकेशन और स्वास्थ्य एप्लीकेशन पर अपॉइंटमेंट लिया जाए जिन लोगों को दूसरी खुराक लगाए हुए 6 महीने या फिर उससे ज्यादा समय हो चुका है उन्हें चाहिए कि वह बूस्टर डोज़ लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें।

Advertisement

खयाल रहे की इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज़ को अनिवार्य कर दिया गया था जो लोग खतर’नाक मरीजों में शामिल है।

 

स्वास्थ्य मामलों के संस्थान से जुड़े लोगों के लिए भी तीसरे खुराक को महत्वपूर्ण बताया गया था हालांकि वैक्सिन की तीसरी ख़ुराक हर एक व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गयी है।

Advertisement