सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा के रॉयल कमीशन के द्वारा मीना में हाजियों के खेमे से जुड़ी 9 शर्तें रखी गई है।आने वाले हज के मौसम में उन पर अमल किया जाएगा।
ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक किदना कम्पनी ने बताया कि खेमे की दीवार साउंडप्रूफ औऱ बैक्टिरिया रहित बनाए जाएंगे।
किदना कम्पनी का कहना है कि खेमे की अंदरूनी दीवार साउंड प्रूफ, बैक्टीरिया रहित और दिमक से सुरक्षित हो। खेमे का वजन हल्का होगा बाहरी दीवार या सीमेंट के बनाए जाएंगे।
खेमे की जमीन ऐसी होगी जिस को आसानी से साफ किया जा सकता है और यह तेज तापमान को भी बर्दाश्त कर सकता है खेमे का अंदरूनी पेंट ऐसा होगा जिसकी कोई बदबू नहीं आती हो और इस बदबू से किसी को परेशानी ना हो।
खेमे के अंदर बिजली के संबंध में बताया गया है कि सभी खेमो के अंदर एलईडी लाइट का प्रबंध किया जाएगा। बल्ब ऐसे होंगे जो कि 5 सालों तक चलेंगे। रोजाना 12 घंटे तक के लिए काम करेंगे।
बिजली के स्विच उच्च क्वालिटी के होंगे और लंबी अवधि तक काम करने वाले होंगे। इसे आसानी से लगाया जा सकेगा। करंट लगने से बिल्कुल ही सुरक्षित होंगे इसके अलावा एयर कंडीशन और दरवाजों से जुड़े भी विभिन्न व्यवस्थाएं तैयार किए गए हैं।