सऊदी अरब में म्यूजियम से संबंधित कमीशन के द्वारा म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने से जुड़े विचार विमर्श किए गए हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रियाद के नेशनल म्यूजियम में बुधवार को आयोजित किए जाने वाले इस समारोह के मॉडरेटर माहा बिन्त अमरूल शकील थी
जो की शहजादी नोरा बिन्त अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी में फैकल्टी मेंबर भी हैं म्यूजियम कमीशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर स्टिफानो कार्बोनी ने भी इस समारोह में भाग लिया।
इस समारोह में सऊदी महिलाओं के काम और किरदार म्यूजियम कमीशन में परिवर्तन लाने और म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काम के मौके पैदा करने से जुड़े कई अहम विषय पर चर्चा की गई।
इस समारोह के भागीदारों ने यूनिवर्सिटी और म्यूजियम कमीशन के बीच मजबूत भागीदारी समाज में म्यूजियम के किरदार और अहमियत महिलाओं के प्रोत्साहन और उनकी कोशिशों को प्रदर्शित करने कमीशन में ट्रेनिंग को प्रदान करने
स्वयं सेवकों के लिए मौके पैदा करने के अलावा म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काम के ज्यादा से ज़्यादा मौके पैदा करने पर विचार विमर्श किया गया है।
म्यूजियम कमीशन के प्रमुख स्टेफ़नों कार्बोनी ने बताया कि कमीशन का मकसद नेतृत्व करने के अलावा म्यूजियम के प्रशासन पर विशेष कोर्स के प्रदान करने और क्षेत्र से जुड़े विशेष मामलों को सीखने के लिए मौके पैदा करना है।