Connect with us

Saudi Arab

म्यूज़ियम के क्षेत्र में सऊदी मुस्लिम महिलाओं को आगे लाने के लिए विशेष मीटिंग

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 12T123943.128

सऊदी अरब में म्यूजियम से संबंधित कमीशन के द्वारा म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने से जुड़े विचार विमर्श किए गए हैं।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रियाद के नेशनल म्यूजियम में बुधवार को आयोजित किए जाने वाले इस समारोह के मॉडरेटर माहा बिन्त अमरूल शकील थी

जो की शहजादी नोरा बिन्त अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी में फैकल्टी मेंबर भी हैं म्यूजियम कमीशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर स्टिफानो कार्बोनी ने भी इस समारोह में भाग लिया।

1792831 1125555036

इस समारोह में सऊदी महिलाओं के काम और किरदार म्यूजियम कमीशन में परिवर्तन लाने और म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काम के मौके पैदा करने से जुड़े कई अहम विषय पर चर्चा की गई।

Advertisement

 

इस समारोह के भागीदारों ने यूनिवर्सिटी और म्यूजियम कमीशन के बीच मजबूत भागीदारी समाज में म्यूजियम के किरदार और अहमियत महिलाओं के प्रोत्साहन और उनकी कोशिशों को प्रदर्शित करने कमीशन में ट्रेनिंग को प्रदान करने

1355381 109356496

स्वयं सेवकों के लिए मौके पैदा करने के अलावा म्यूजियम के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काम के ज्यादा से ज़्यादा मौके पैदा करने पर विचार विमर्श किया गया है।

Advertisement

 

म्यूजियम कमीशन के प्रमुख स्टेफ़नों कार्बोनी ने बताया कि कमीशन का मकसद नेतृत्व करने के अलावा म्यूजियम के प्रशासन पर विशेष कोर्स के प्रदान करने और क्षेत्र से जुड़े विशेष मामलों को सीखने के लिए मौके पैदा करना है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *