दुनिया के दिलकश पहाड़ों में से एक रियाद से कुछ दूरी पर तविक पहाड़ जिसके बारे में बताया जाता है कि सऊदी अरब का हर नागरिक इससे वाकिफ है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तवीक खूबसूरत पहाड़ी इलाका मध्य अरब में नजद के स्तर मुरतफा से होता हुआ उत्तर में अल कसीम के दक्षिण सीमा से वादी अल दवासर के पास रबीउल खाली रेगिस्तान के उत्तरी किनारे तक फैला हुआ है।
राजधानी रियाद से तकरीबन 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस अलग प्रकार के और बेहद मशहूर पहाड़ की यात्रा के लिए कार के जरिए से तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है।
एडवेंचर करने का शौक रखने वालों और पर्यटक को में यह पहाड़ बेहद खास लोकप्रियता रखता है और यही वजह है कि सऊदी क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव कॉन्फ्रेंस अपनी भाषण के दौरान सऊदी अरब के लोगों के मिजाज की तुलना इस तवीक पहाड़ से किया था।
बिल्कुल ही हैरतअंगेज तौर पर ड्रामाई मन्ज़र को पेश करने वाला दुनिया का यह किनारा रेगिस्तान के रास्ते से होता हुआ आखिर में स्थित है। यह पहाड़ 800 किलोमीटर लंबे आकार में फैला हुआ है और अपने नाम की ही तरह से यह रियाद के एक बड़े इलाक़े को घेरे हुए हैं।
यहां पर पहुंचने वाले पर्यटक इसके विभिन्न हिस्सों की तरफ से पैदल यात्रा करते हुए चोटी तक पहुंचने के लिए कई रास्तों को अपनाते हैं।