Connect with us

Saudi Arab

रियाद में रिटायर और सुकून की तलाश करने वालों के लिए बनाया गया एक अनोखा कैफे, जो ले जाता है दूसरी दुनिया मे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 27T120732.116

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थापित 70 के दशक का कैफे रेट्रो फर्निशिंग सजावट कॉफी पोस्टर और खाने के साथ अतीत की तरफ ले जाने वाला है।

rr 333

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे नागरिकों के लिए पुरानी यादें चाय या सोडा पॉप के लिए बैठते ही वापस आ जाती है सेवेंटी कैफे के संस्थापक अल कुरैशी ने बताया कि हम 70 के दशक को थोड़ा सा जिंदा करना चाहते थे और कम्युनिटी की कुछ दिलचस्प और नई सेवा को पेश करना चाहते थे।

Advertisement

rr2222
उन्होंने 70 के दशक को अपने विषय के तौर पर क्यों चुना है इस सवाल पर कुरैशी का कहना है कि मुझे 70 के दशक की हर चीज बेहद पसंद है 70 के दशक का म्यूजिक उस जमाने के कपड़े हर एक चीज। उन्होंने बताया कि यह एक महान और ऐतिहासिक दौर रहा है यह वह वक्त रहा है जबकि देश ने अर्बनाइजेशन में बहुत ही तेजी दिखाई थी और अपने तेल और अन्य उत्पादन के सऊदी करण की तरफ बढ़े कदम उठाए थे।

rr 555

नया वेन्यू 70 के दशक से पुरानी चीजों से सजा हुआ है और अल नखील जिला में खुलने के बाद से काफी ज्यादा हलचल पैदा क्यों हुई है al-quraishi ने बताया कि लोगों की प्रतिक्रिया बहुत ही अच्छी रही है हमारे इलाके के आस पास बहुत सारे स्थानीय कॉफी शॉप मौजूद है जब हमने इस बारे में बात की तो पाया कि यह सभी कॉफी शॉप काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं तो इसलिए हमारा कॉफी शॉप बिल्कुल ही अलग प्रकार का होना चाहिए

2876831 494924550

ताकि लोग इसकी तरफ आकर्षित हो सके सबने इस को अलग अलग अंदाज में ढालने की आईडिया बताया लेकिन फिर हमें लगा कि इसे ऐसा बनाना चाहिए कि यहां पर जब लोग बैठे तो सब कुछ भूल जाए और यहां बैठना पसंद करें अतीत को याद दिलाने से बेहतर और क्या था यह कैफे खासतौर से उन लोगों के लिए सोच कर बनाया गया है जो रिटायर हो चुके हैं और उन्हें सुकून की तलाश है।

1266836 673382432

Advertisement