सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थापित 70 के दशक का कैफे रेट्रो फर्निशिंग सजावट कॉफी पोस्टर और खाने के साथ अतीत की तरफ ले जाने वाला है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे नागरिकों के लिए पुरानी यादें चाय या सोडा पॉप के लिए बैठते ही वापस आ जाती है सेवेंटी कैफे के संस्थापक अल कुरैशी ने बताया कि हम 70 के दशक को थोड़ा सा जिंदा करना चाहते थे और कम्युनिटी की कुछ दिलचस्प और नई सेवा को पेश करना चाहते थे।
उन्होंने 70 के दशक को अपने विषय के तौर पर क्यों चुना है इस सवाल पर कुरैशी का कहना है कि मुझे 70 के दशक की हर चीज बेहद पसंद है 70 के दशक का म्यूजिक उस जमाने के कपड़े हर एक चीज। उन्होंने बताया कि यह एक महान और ऐतिहासिक दौर रहा है यह वह वक्त रहा है जबकि देश ने अर्बनाइजेशन में बहुत ही तेजी दिखाई थी और अपने तेल और अन्य उत्पादन के सऊदी करण की तरफ बढ़े कदम उठाए थे।
नया वेन्यू 70 के दशक से पुरानी चीजों से सजा हुआ है और अल नखील जिला में खुलने के बाद से काफी ज्यादा हलचल पैदा क्यों हुई है al-quraishi ने बताया कि लोगों की प्रतिक्रिया बहुत ही अच्छी रही है हमारे इलाके के आस पास बहुत सारे स्थानीय कॉफी शॉप मौजूद है जब हमने इस बारे में बात की तो पाया कि यह सभी कॉफी शॉप काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं तो इसलिए हमारा कॉफी शॉप बिल्कुल ही अलग प्रकार का होना चाहिए
ताकि लोग इसकी तरफ आकर्षित हो सके सबने इस को अलग अलग अंदाज में ढालने की आईडिया बताया लेकिन फिर हमें लगा कि इसे ऐसा बनाना चाहिए कि यहां पर जब लोग बैठे तो सब कुछ भूल जाए और यहां बैठना पसंद करें अतीत को याद दिलाने से बेहतर और क्या था यह कैफे खासतौर से उन लोगों के लिए सोच कर बनाया गया है जो रिटायर हो चुके हैं और उन्हें सुकून की तलाश है।