Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में एटीएम तोड़ने की कोशिश करने वाले विदेशी प्रवासी हुए गिरफ्तार, इस देश से पाया गया संबंध

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 27T120123.860

सऊदी अरब में असीर पुलिस के द्वारा एक बैंक के एटीएम को तोड़कर इससे रकम चोरी करने की कोशिश करने वाले दो विदेशी प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

6414665 090820 wls goudie stolen atm data vid

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक असीर पुलिस के प्रवक्ता ज़ैद अल दबाश के द्वारा रविवार के दिन दिए गए बयान में बताया गया है कि इस वारदात को करने वालों में से एक विदेशी प्रवासी है जबकि दूसरा व्यक्ति सीमा कानून का उल्लंघन करने का भी दोषी पाया गया है।

Advertisement

4d776aae 0e58 48bc 8e19 80080a6be3d6 d172e102 56e0 49bf bfbc a7888c4ad600 thumbnail

प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि एटीएम से रकम चोरी करने की कोशिश करने वाले दोनों विदेशी प्रवासी को हिरासत में लेकर प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई कर ली गई है। दोनों का संबंध यमन से बताया जा रहा है प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई के बाद अपराधी को पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement