Connect with us

Saudi Arab

अरब लीग के 72 घंटे में 88 हवाई हम’ले 264 से ज्यादा की हुई मौ’त

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 27T115044.030

यमन में आइनी सरकार की रक्षा के लिए स्थापित किए गए अरब लीग के द्वारा बताया गया है कि पिछले 72 घंटे के दौरान यमन में स्थित शहर मारिब के पास बिलजुबा और अल कसारा में हौसी मलेशिया की यूनिट और सदस्य के लक्ष्य पर अतिरिक्त 28 हवाई हमले किए गए हैं।

1266636 780605736

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से बताया गया है कि अन्य 33 फौजी गाड़ियां तबाह हुई है जबकि 264 से भी दहशत गर्दी से मौत हुई है बयान में प्रवक्ता का कहना था कि नागरिकों को हौसी के उल्लंघन से बचाने के लिए यमन में राष्ट्रीय फौज को सहायता प्रदान की जा रही है ख्याल रहे कि हौसी की तरफ से कई हफ्तों से यमन की कमिश्नरी अल मारीब के इलाके अलअबदिया में नागरिक आबादी को निशाना बनाया जा रहा है जिससे यहां की जनता को गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

2532961 1432559061

अरब लीग नागरिकों के संरक्षण के लिए अल अबदिया में हौसी मलेशिया की यूनिट और सदस्य को निशाना बनाने के लिए कार्यवाई की जा रही है।

2532226 1253007244

इससे पहले अरब लीग के प्रवक्ता द्वारा बताया गया था कि यमन की कमिश्नरी अलअबदिया में इंसानों की स्थिति बहुत बुरी हो चुकी है और निहत्थे इंसानों की मदद के लिए कई ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

Advertisement