Connect with us

Saudi Arab

कसीम में विदेशी प्रवासियों ने मिलकर लगाए 2 हज़ार से ज़्यादा पेड़ पौधे, सभी सउदी कर रहे तारीफ़

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 27T114659.563

सऊदी अरब में रहने वाले पाकिस्तान कम्युनिटी के द्वारा स्वयं सेवी तौर पर बरीदा के अल कसीम राष्ट्रीय पार्क में करीब 2,000 से भी ज्यादा पेड़ पौधे लगाए गए हैं और उन्होंने अपने इस काम के जरिए से सऊदी अरब के लोगों का दिल जीत लिया है।

1266696 752985086

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रजनन पौधों के लिए राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया है कि पाकिस्तान की कमेटी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण मंत्रालय और सऊदी अरब के जल कृषि मंत्रालय के सहयोग के साथ पूरा किया गया है।

Advertisement

pp33

मंत्रालय इन दिनों कसीम इलाके में विशेष अभियान चलाए हुए जिसे हरियाली में परिवर्तित कर दिया जाए के शीर्षक के साथ शुरू किया गया है गौरतलब है कि देश हैं हरियाली सऊदी अरब के तहत सऊदी अरब के बहुत सारे इलाकों में पेड़ पौधों के लगाने का काम लगातार जारी है जिसके तहत अब तक बहुत सारे इलाकों में पेड़ पौधों को लगाने का काम पूरा भी किया जा चुका है और जल्द ही सऊदी अरब को हरा भरा बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement