खबरें मिली है कि मरी में भयंकर बर्फबारी होने के बाद ट्रैफिक जाम और मदद ना मिलने की वजह से 22 लोगों की मौ त होने के बाद मौके पर मौजूद लोग और अन्य लोगों के द्वारा विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। स्थानीय होटलों की तरफ से ज्यादा किराया हासिल करने की शिकायतें भी इस लिस्ट में शामिल की गई हैं।
मरी के होटलों की तरफ से बनकर बर्फबारी होने के दौरान कुछ घंटों के लिए हजारों रुपए किराया चार्ज करने की बात को ट्विटर पर “बाइकॉट मरी” का ट्रेंड जारी कर दिया गया है।
इसी दौरान एक ट्विटर यूजर द्वारा स्थानीय होटल के बिल की फोटो शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि मरी की कयामत भरी रात में बगैर हीटर और गर्म पानी के एक कमरे का 20 हज़ार किराया और अगले दिन 12:00 बजे कमरा खाली करने का निर्देश भी जारी किया गया है होटल का कार्ड बिल के साथ मौजूद है अब देखते हैं प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है।
इसी प्रकार से कई सोशल मीडिया यूज़र ने बिल्कुल यही शिकायत सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसके बाद चीफ सेक्रेट्री पंजाब ट्विटर अकाउंट से सूचना दी गई के इस मामले की उचित जांच करने के बाद संबंधित होटल को सील कर दिया गया है।
पाकिस्तान के जाने-माने पर्यटन स्थान इस्लामाबाद से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरी में कुछ दिन पहले भयंकर बर्फबारी हुई थी इस दौरान मरी से एब्टाबाद जाने वाली सड़क पर भयंकर बर्फबारी होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था
और कई घंटों से दर्जनों भर गाड़ियां यहां पर फंसी रही जिसकी वजह से गाड़ियों के अंदर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई थी। सहायता अधिकारियों के द्वारा बर्फ के अंदर फंसे गाड़ियों के अंदर से महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 22 ला शें निकाली गई थी।