Connect with us

Saudi Arab

बर्फ में फँसी गाड़ियों से निकली 22 ला शें, सम्बन्धित होटल ज़्यादा किराया चार्ज करने पर हुआ सील

Facebook Ad 1200x628 px 53

खबरें मिली है कि मरी में भयंकर बर्फबारी होने के बाद ट्रैफिक जाम और मदद ना मिलने की वजह से 22 लोगों की मौ त होने के बाद मौके पर मौजूद लोग और अन्य लोगों के द्वारा विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। स्थानीय होटलों की तरफ से ज्यादा किराया हासिल करने की शिकायतें भी इस लिस्ट में शामिल की गई हैं।

1341171 711632863
मरी के होटलों की तरफ से बनकर बर्फबारी होने के दौरान कुछ घंटों के लिए हजारों रुपए किराया चार्ज करने की बात को ट्विटर पर “बाइकॉट मरी” का ट्रेंड जारी कर दिया गया है।

इसी दौरान एक ट्विटर यूजर द्वारा स्थानीय होटल के बिल की फोटो शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि मरी की कयामत भरी रात में बगैर हीटर और गर्म पानी के एक कमरे का 20 हज़ार किराया और अगले दिन 12:00 बजे कमरा खाली करने का निर्देश भी जारी किया गया है होटल का कार्ड बिल के साथ मौजूद है अब देखते हैं प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है।

Advertisement

screenshot 472 1

इसी प्रकार से कई सोशल मीडिया यूज़र ने बिल्कुल यही शिकायत सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसके बाद चीफ सेक्रेट्री पंजाब ट्विटर अकाउंट से सूचना दी गई के इस मामले की उचित जांच करने के बाद संबंधित होटल को सील कर दिया गया है।

 

पाकिस्तान के जाने-माने पर्यटन स्थान इस्लामाबाद से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरी में कुछ दिन पहले भयंकर बर्फबारी हुई थी इस दौरान मरी से एब्टाबाद जाने वाली सड़क पर भयंकर बर्फबारी होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था

Advertisement

और कई घंटों से दर्जनों भर गाड़ियां यहां पर फंसी रही जिसकी वजह से गाड़ियों के अंदर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई थी। सहायता अधिकारियों के द्वारा बर्फ के अंदर फंसे गाड़ियों के अंदर से महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 22 ला शें निकाली गई थी।

Advertisement