Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान रिलीफ़ सेंटर की तरफ से इन देशों की, की गई खास मदद

Facebook Ad 1200x628 px 54

सऊदी अरब में किंग सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एन्ड रिलीफ सेंटर की तरफ से मदद योजना के दूसरे चरण में मित्र देश जॉर्डन में सर्दी से बचने और सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न सामग्री को वितरित करने का सिलसिला जारी रखा गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान सहायता केंद्र के द्वारा जॉर्डन के हाशमीमिया कल्याण संस्थान के सहयोग के साथ हाल ही में लगभग 4708 कंबल और मौसमी प्रभाव से बचने के लिए सामान के 2354 वितरित किए गए हैं।

3006611 1087239682

जॉर्डन के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद परिवारों के लिए और उनके अलावा यह सामान वहां पर मौजूद सीरिया और फिलिस्तीन से आए हुए शरणार्थियों में वितरित किया गया है। इस सहायता सामग्री की बदौलत लगभग 11770 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की तरफ से सहायता योजनाओं के तहत जॉर्डन में मौजूद शरणार्थियों और गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी स्थिति को बेहतर बनाने और उनकी मुसीबतों को कम करने के लिए यह सहायता प्रदान की जा रही है।

King Salman Humanitarian Aid and Relief Center KSRelief

इसके अलावा किंग सलमान सहायता केंद्र की तरफ से अफगानिस्तान में भी बेहद गरीब और जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री और आवश्यक सामग्री के पैकेट शरणार्थियों में और मरीजों के बीच इसके अलावा जरूरतमंद लोगों में भी इसे वितरित किया गया है।

 

Advertisement

किंग सलमान सहायता केंद्र की टीम के द्वारा अफगानिस्तान के शहर काबुल में 2100 लोगों की मदद के लिए 36 टन खाद्य सामग्री के लगभग 600 थैले बांटे गए हैं।

Advertisement