ताइफ़ के अल अल सील अल कबीर इलाके में आने वाले सैलाबी रैले में मछलियां नजर आने लगी है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मछलियों की तस्वीरों वाली वीडियो वायरल की जा रही हैं।
ताइफ़ के नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि कल मंगलवार के दिन इलाके में मूसलाधार बारिश हुई है जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में सैलाब के रेले की स्थिति पैदा हो गई है।
वायरल होने वाली वीडियो के आधार पर इलाके का दौरा किया गया है और मछलियों से भरे हुए इलाके पर निगरानी की जा रही है। नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि मछलियों के इस्तेमाल होने के काबिल होने की समीक्षा की जा रही है और इस संदर्भ में स्वास्थ्य के सिद्धांतों पर भी समीक्षा की जा रही है।
नगर पालिका के द्वारा नागरिकों और यहां पर आने वाले विदेशी प्रवासियों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा गया है कि लेबोरेटरी टेस्ट से जब तक यह साबित नहीं हो जाता है कि मछलियां इस्तेमाल के काबिल है या फिर नहीं इनका शिकार नहीं किया जाना चाहिए।
नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को यह चाहिए कि जिन रेस्टोरेंट में संबंधित मछलियों को बेचा गया है उनकी सूचना दी जाए वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ताइफ जैसे पहाड़ी इलाकों से भी खबर आ रही है कि यहां पर मछलियों के दिखे जाने पर लोगों को बेहद हैरत हो रही है।
ताइफ़ के रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके मे पास में ही मछलियों के कई फार्म मौजूद हैं जहां से सैलाब की वजह से मछलियां बहकर आ गई हैं।