Connect with us

Saudi Arab

ताइफ़ के सैलाब में बेतहाशा मछलियां देख लोग खुशी से हुए पागल, बोले हर टाइम अब यही बनेगी

Facebook Ad 1200x628 px 55

ताइफ़ के अल अल सील अल कबीर इलाके में आने वाले सैलाबी रैले में मछलियां नजर आने लगी है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मछलियों की तस्वीरों वाली वीडियो वायरल की जा रही हैं।

1342121 902802039

ताइफ़ के नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि कल मंगलवार के दिन इलाके में मूसलाधार बारिश हुई है जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में सैलाब के रेले की स्थिति पैदा हो गई है।

Advertisement

1342131 469718140
वायरल होने वाली वीडियो के आधार पर इलाके का दौरा किया गया है और मछलियों से भरे हुए इलाके पर निगरानी की जा रही है। नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि मछलियों के इस्तेमाल होने के काबिल होने की समीक्षा की जा रही है और इस संदर्भ में स्वास्थ्य के सिद्धांतों पर भी समीक्षा की जा रही है।

 

नगर पालिका के द्वारा नागरिकों और यहां पर आने वाले विदेशी प्रवासियों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा गया है कि लेबोरेटरी टेस्ट से जब तक यह साबित नहीं हो जाता है कि मछलियां इस्तेमाल के काबिल है या फिर नहीं इनका शिकार नहीं किया जाना चाहिए।

61de05fb68bc6

नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को यह चाहिए कि जिन रेस्टोरेंट में संबंधित मछलियों को बेचा गया है उनकी सूचना दी जाए वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ताइफ जैसे पहाड़ी इलाकों से भी खबर आ रही है कि यहां पर मछलियों के दिखे जाने पर लोगों को बेहद हैरत हो रही है।

Advertisement

 

ताइफ़ के रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके मे पास में ही मछलियों के कई फार्म मौजूद हैं जहां से सैलाब की वजह से मछलियां बहकर आ गई हैं।

Advertisement