Connect with us

Saudi Arab

शहज़ादी हिस्सा बिन्त ने किया अमूर्त कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

Facebook Ad 1200x628 px 56

शहजादी हिस्सा बिन्त सलमान बिन अब्दुल अजीज ने सऊदी महिला आर्टिस्ट मनी अल कसबी की चौथी अमूर्त कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।

11 painting 3

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी हिस्सा बिन्त सलमान के द्वारा उद्घाटन समारोह के दौरान अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया गया है कि सऊदी महिला के विचार और राय व्यक्त करते हुए बताया गया है कि विकास के रास्ते में कोई रुकावट नहीं होती है।

Advertisement

11 painting 4

उन्होंने कहा कि अमूर्त कला आज सऊदी संस्कृति का एक अटूट हिस्सा बन चुकी है हरम शरीफ के कस्टोडियन और क्राउन प्रिंस के नेतृत्व में सऊदी सरकार के अमूर्त कला की सरपरस्ती कर रही है कहा जा सकता है कि कला इन दिनों बेहद खुशगवार दौर से गुजर रही है।

 

शहजादी हिस्सा ने बताया कि हरम शरीफ के कस्टोडियन के द्वारा कॉन्फ्रेंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान की इस पेशकश की मंजूरी को देखकर के सरकारी संस्थान राष्ट्रीय कलाकृतियों से विभाग और संस्थानों को सजाया करें। सऊदी विज़न 2030 की रणनीति का हिस्सा है। इसकी बदौलत अमूर्त कला को बढ़ावा भी मिल रहा है।

Advertisement

1341921 297029155

शहज़ादी हिस्सा ने बताया कि कला के मानकों का पैमाना यह नहीं है कि अमूर्त कला के द्वारा किस स्कूल किस यूनिवर्सिटी में शिक्षा हासिल करनी है या के कम उम्र का है या फिर ज्यादा उम्र का है इसका असल मानक यह है कि आर्टिस्ट अपने अंदाज और अपने कला को उजागर करने वाले उपकरणों के जरिए से अपने अंदर के जज़्बातो को किस अंदाज़ से पेश कर रहा है।

 

शहजादी हिस्सा ने बताया कि सऊदी यूनिवर्सिटी कला के क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों की सरपरस्ती कर रही है।

Advertisement