Connect with us

Saudi Arab

मिठाई की दुकानों को नगरपालिका द्वारा लगाई गई यह विशेष पाबंदियां

Facebook Ad 1200x628 px 57

रियाद नगर पालिका के द्वारा हलवाई की दुकान पर पाबंदी लगा दी गई है कि वह मिठाई की तैयारी में शामिल किए जाने वाले तत्वों का विवरण डिब्बों पर लिख दिया करें और कृत्रिम मिठास वाले सामग्रियों का इस्तेमाल करने से परहेज किया करें।

497851

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद नगर पालिका के द्वारा चेतावनी दी गई है कि मिठाइयों की दुकानों के मालिक डिब्बों और उनके रैपर के साथ एक कार्ड चिपका दिया करें जिसमें मिठाई के बारे में जानकारी उसमें शामिल किए गए सामग्रियों के बारे में उस के तौर तरीके इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख, मिठाई तैयार करने वाले संस्थान का नाम भी नाम लिखा होना चाहिए।

Advertisement

1341991 1219932052

रियाद नगरपालिका के द्वारा हलवाई की दुकान के मालिकों से यह कहा गया कि वह मिठाइयों के डिब्बे संगठित तरीके से एकत्र करके रखे सभी कर्मचारी हेल्थ सर्टिफिकेट हासिल करके काम करें मिठाइयों में जहरीले विश्वास के लिए नुकसानदायक और अनजान तत्वों को शामिल नहीं किया जाए।

11 candy 4

रियाद नगर पालिका के द्वारा दुकानदारों से यह कहा गया है कि वह दुकान पर अपना नाम पता संपर्क नंबर और कारोबारी चिन्ह लिखा करें किसी भी प्रकार की मिठाई का डिब्बा खराब हालत में नहीं होना चाहिए इंसान के इस्तेमाल के काबिल होना चाहिए सभी डिब्बे एक दूसरे से अलग अलग होने चाहिए।

Advertisement