Connect with us

Saudi Arab

बाहरी देश से आने वाले उमरा ज़ायरीन की तेज़ी से बढ़ रही तादाद, अब सबको मिलेगा मौका

Facebook Ad 1200x628 px 58

हज और उमरा जियारत मामलों की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य सईद ने इस बात की उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले 3 महीने के दौरान बाहरी देश से आने वाले उमरा ज़ायरीन की तादाद में काफी ज्यादा वृद्धि होने वाली है।

1341961 931294023

सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक 201 उमरा कंपनियां और संस्थान उमरा ज़ायरीन को देश में आने से लेकर देश के लिए रवानगी तक बेहतरीन सेवा प्रदान करने वाली है।

Advertisement

1920629

यह उम्मीद ऐसे माहौल में की जा रही है। जबकि पाकिस्तान इंडिया अज़्बेकिस्तान लीबिया मिस्र ट्यूनीशिया अल जज़ायर और इंडोनेशिया से उमरा ज़ायरीन के आने के हवाले से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

201008 Umrah 17505f07cff large 1

बताया गया है कि उमरा कंपनियों और संस्थानों में उमरा ज़ायरीन की विभिन्न मेजबानी के लिए होटल में निवास आंतरिक देश के ट्रांसपोर्ट और खाने पीने की सुविधा की तैयारियां कर चुके हैं। उमरा कंपनियों और संस्थानों के द्वारा मस्जिद अल हराम में उमरा और नमाज और मस्जिद-ए-नबवी रोजा शरीफ में नमाज और रोजा रसूल शरीफ के हवाले से अपॉइंटमेंट की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं।

7558ad9c 7f86 4308 ac98

उमरा ज़ायरीन को वो सभी आसानी और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिनकी उन्हें जरूरत होगी। हज और उमरा मंत्रालय ज़ायरीन से कोरोना s.o.p. की पाबंदी करने के लिए असाधारण दिलचस्पी ले रहे हैं। मंत्रालय सभी उमरा कंपनियों और संस्थानों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Advertisement