हज और उमरा जियारत मामलों की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य सईद ने इस बात की उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले 3 महीने के दौरान बाहरी देश से आने वाले उमरा ज़ायरीन की तादाद में काफी ज्यादा वृद्धि होने वाली है।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक 201 उमरा कंपनियां और संस्थान उमरा ज़ायरीन को देश में आने से लेकर देश के लिए रवानगी तक बेहतरीन सेवा प्रदान करने वाली है।
यह उम्मीद ऐसे माहौल में की जा रही है। जबकि पाकिस्तान इंडिया अज़्बेकिस्तान लीबिया मिस्र ट्यूनीशिया अल जज़ायर और इंडोनेशिया से उमरा ज़ायरीन के आने के हवाले से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बताया गया है कि उमरा कंपनियों और संस्थानों में उमरा ज़ायरीन की विभिन्न मेजबानी के लिए होटल में निवास आंतरिक देश के ट्रांसपोर्ट और खाने पीने की सुविधा की तैयारियां कर चुके हैं। उमरा कंपनियों और संस्थानों के द्वारा मस्जिद अल हराम में उमरा और नमाज और मस्जिद-ए-नबवी रोजा शरीफ में नमाज और रोजा रसूल शरीफ के हवाले से अपॉइंटमेंट की तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं।
उमरा ज़ायरीन को वो सभी आसानी और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिनकी उन्हें जरूरत होगी। हज और उमरा मंत्रालय ज़ायरीन से कोरोना s.o.p. की पाबंदी करने के लिए असाधारण दिलचस्पी ले रहे हैं। मंत्रालय सभी उमरा कंपनियों और संस्थानों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।