Connect with us

Saudi Arab

सऊदी नस्ल की अमेरिकी लड़की ने सऊदी की सच्ची मोहब्बत की कहानी उतारी पन्नो पर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T164932.662

सऊदी अरब के पश्चिमी तटीय शहर जद्दा में रहने वाली लड़की एमन 90 के दशक में ऐसे नावेल पढ़ने की ख्वाहिश रखती हैं जिसमें जिंदगी की गंभीरताओं को तलाश किया गया था। जिसका उन्हें खुद भी सामना करना पड़ा था।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी नस्ल की अमेरिकी नावेलिस्ट महिला एमन के पिता सऊदी अरब के हैं जबकि उनकी माता अमेरिका की हैं।

3050491 89618504

ऐमन ने पहचान ना मिलने, समामाजिक दबाव और पारिवारिक ड्रामों के बारे में अपनी ख्वाहिश के मुताबिक कोई कहानी ना मिलने की वजह से उन्होंने खुद ही लिखने का फैसला कर लिया था।

 

Advertisement

उन्होंने अपने खास नावेल के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया था उसे बार बार पढ़ा और उस पर गौर किया और आखिरकार साल 2020 के दौरान उन्होंने अपना पहला नावील “ब्राइड ऑफ दि सी’” पूरा कर लिया था।

3050276 111492101433333

यह एक ऐसी किताब थी जिसको वह हमेशा पढ़ना चाहती थी उन्होंने इसके लिए जो नाम ढूंढा वह जद्दा शहर का उपनाम था जिसको अरूस अल बहर कहते हैं।

अरब न्यूज़ के साथ एक बैठक में ऐमन ने बताया कि “ब्राइट ऑफ दि सी” या फिर अरूज़ अल बहेर एक ऐसा नावेल है जिसमें जद्दा में रहने वाले सऊदी नागरिकों के बारे में लिखा गया है उन्होंने कहा कि इस किताब में मेरे बहुत सारे अनुभव भी शामिल हैं।

Advertisement

1363211 134416815

इसकी बुनियादी कहानी 1970 के दशक में शुरू होने वाली दो महाद्वीपों पर आधारित एक परिवार की कहानी है। एक बहुआयामी मोहब्बत की कहानी जो कि समंदर की तरह गहरी और बेहद प्रभावी है

 

यह नाविल एक बेहद ही सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें एहसास से भरे हुए बहुत सारे जज्बात आपको देखने को मिलेंगे। नाविललिस्ट ऐमन अब अमेरिका में रहती हैं। उनकी जिंदगी उनके बचपन के घर से दूर एक दुनिया में रहते हुए वह अभी इससे जुड़ी हुई है।

Advertisement