Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में भविष्य टेक्नोलॉजी के लिए 6.4 बिलियन डॉलर का निवेश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T153022.371

सऊदी अरब के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री के द्वारा रियाद में आयोजित होने वाले लीप कॉन्फ्रेंस साल 2022 के बताया गया है कि देश की तरफ से भविष्य के विभिन्न टेक्नोलॉजी में करीब 6.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा

सऊदी अरब के अपनी उसकी रिपोर्ट के मुताबिक याद में   आयोजित किए जाने वाले इस फोरम के स्टेट से संबोधित करते हुए टेक्नोलॉजी मंत्री अब्दुल्ला ने बताया कि किस तरह से देश की कंपनियों से आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश आ रहा है।

Advertisement

3047851 1954726501 0

 

सऊदी अरामको एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट फंड के जरिए से स्टार्ट अप के विकास का एक बिलियन डॉलर के निवेश हो रहा है। न्यूम टेक एंड डिजिटल होल्डिंग कंपनी का भविष्य की टेक्नोलॉजी में एक बिलियन डॉलर से विभिन्न प्रोग्रामों की शुरुआत हुई है।

27351bcc05ad8

स्टैंडर्ड फंड और डिजिटल तत्वों के समर्थक और प्रोत्साहन के लिए यह पहल है। कनेक्टिविटी कम्युनिकेशन और क्लाउड कमप्यूटिंग के केंद्र के तौर पर देश की पोजीशन को शेयर करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश।

Advertisement

1362051 1397471061

सऊदी कंपनियों के बारे में बात करते हुए इंफॉर्मेशन मंत्री टेक्नोलॉजी द्वारा बताया गया है कि जब हम भविष्य के टेक्नोलॉजी के बारे में बात कर रहे हैं तो क्षेत्र के अकेले कंपनी के बारे में बात करते हैं जैसे कि न्यूम टेक और डिजिटल के द्वारा भविष्य के लिए एक बिलियन डॉलर का वादा किया गया है।

Advertisement