Connect with us

Saudi Arab

कुदरती माहौल में पहाड़ो की वादियों में अल बहा दे रहा पर्यटकों को ऐसी सुविधाएं जो और कहीँ नही मिलेगी

2021 07 26T151549.642

अल बहा के इलाके में सरवत के पहाड़ की गुफाएं जो कि पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इन गुफाओं में रात गुजारने या फिर दिन का कुछ वक्त गुजारने का अनुभव ऐसा है कि व्यक्ति इसे जिंदगी भर हमेशा याद रखने वाला है इन स्मृतियों को भूल पाना नामुमकिन है।

Advertisement

यहां का माहौल बहुत ही अजीब है जहां पर पहाड़ों की दीवारों पर प्राचीन मानवों के निशान मौजूद है

60fd2ed4940f3

वहीं दूसरी तरफ जिंदगी गुजारने के लिए सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है रेड क्रीसेंट से उठने वाले भाप इन पहाड़ों की चोटियों तक पहुंचती है तो अजीब सा समां बंध जाता है।

पहाड़ों को आधुनिक सुविधा के साथ पेश करने के लिए यहां पर लाइटिंग व्यवस्था काफी अच्छि की गई हैं

Advertisement

60fd2ed387c67

इसके अलावा यहां पर पर्यटकों के लिए हमेशा इंटरनेट की सुविधा मौजूद रहती है जो कि आज के जमाने में एक बहुत ही अहम ज़रूरत मानी जाती है।

1179441 230712157
पहाड़ों पर सैर करने वाले लोग यहां पर आकर खूबसूरत तस्वीरें लेते हैं और अपने वीडियो बनाते हैं।

वह इन लम्हों को हमेशा के लिए कैद करके रखना चाहते हैं वाईफाई की सुविधा के तहत लोग अपने बनाए हुए वीडियो और फोटोज़ को सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं इसके अलावा वह लाइव भी आ सकते हैं।

60fd2ed376216
गुफाओं के द्वार पर जैतून और अन्य प्रकार के पेड़ों की लड़ियों से सजाया गया है

यहां पर बहुत सारे फलों के पेड़ हैं जिन्हें पर्यटक तोड़ कर खाते हैं और सैर का लुत्फ लेते हैं।

Advertisement