सितंबर 2016 से वलीद अल रुजान इमाम मोहम्मद बिन सऊद इस्लामिक यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन साइंस के अधीन चुने गए हैं
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक वह नवंबर 2010 से कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उनके रिसर्च में प्राइवेसी आईडेंटिटी मैनेजमेंट फेडरेशन आईडेंटिटी सिंगल साइन ऑन और सिक्योर वेब पर आधारित प्रोटोकॉल को शामिल किया गया है।
वलीद अल रुज़ान के द्वारा डीनशिप के तहत साल 2020 में एजुकेशन एंड ट्रेंनिंग इवेलुएशन कमीशन के जरिए इसके साइंटिफिक लर्निंग आउटकम्स में सभी सऊदी कंप्यूटर साइंस कॉलेज में कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन साइंस कॉलेज को सबसे पहले नंबर पर रखा गया था।
आपको बता दें कि उन्होंने साल 2002 में किंग सऊद यूनिवर्सिटी रियाद से कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री हासिल की थी और साल 2005 में ब्रिटेन की रॉयल हॉलोवे यूनिवर्सिटी आफ लंदन से इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। साल 2011 में उन्होंने रॉयल हॉलोवे से पीएचडी की डिग्री हासिल की उन्होंने शिक्षा के दौरान ही रॉयल हॉलोवे में एक शिक्षण सुपरवाइजर की हैसियत से भी काम किया है।