Connect with us

Saudi Arab

सऊदी हो या प्रवासी अगर बीवी की उम्र है 21 से ऊपर तो नहीं लेना होगा परमिट विदेश जाने के लिए

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 26T164806.280

सऊदी अरब में मशहूर ऐबशार सर्विस प्रशासन के द्वारा एक नई सूचना जारी करते हुए लोगों को यह बताया गया है

कि अगर किसी की बीवी सफर कर रही हो तो अपने बीवी को सफर कराने के लिए परमिट जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती है

Advertisement

क्योंकि परमिट केवल उन लोगों के लिए जारी कराया जा सकता है जिनकी उम्र 21 साल से नीचे हो।

5d44357c100a241e2e2b34ab
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के द्वारा यह खुलासा करते हुए बताया गया है कि एक व्यक्ति ने इस संबंध में कुछ सवाल किए थे

उन्होंने ऐबशार मैनेजमेंट से सवाल करते हुए पूछा था कि अपनी बीवी को सफर कराने के लिए मुझे परमिट जारी करवाने की जरूरत पड़ेगी या नहीं1180101 520305331

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऐबशार मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया कि 21 साल से ऊपर के लोग विदेश यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो उनके लिए परमिट की जरूरत नहीं पड़ती है।

1180366 1566958327
ठीक इसी प्रकार आप ऐबशार अकाउंट द्वारा यह भी सूचना जारी की गई थी

कि गाड़ी के स्वामित्व के हस्तांतरण उस वक्त तक नहीं किए जा सकते हैं जब तक इसकी कीमत का भुगतान उसके गारंटर को नहीं कर दिया जाता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *