सऊदी अरब के नागरिकों के द्वारा हाईल के अल नफूद रेगिस्तान में रास्ता भूल जाने वाले दो विदेशी प्रवासियों को समय रहते मदद करके बचा लिया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रेगिस्तान में फँस जाने वाले विदेशी प्रवासी के रिश्तेदार
अलमाना अहमद ने बताया कि उसका भाई और दोस्त उत्तरी हाइल के अल नफूद रेगिस्तान में रास्ता भटक कर लगातार दो दिनों से पैदल ही चले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि यह दोनों ही उत्तरी हाईल के शहर जबा में एक सऊदी नागरिक के यहां नौकरी करते थे हैं
ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद उनके मालिक ने उन्हें हाइल पहुंचाने से मना कर दिया था
जिसकी वजह से उन्होंने पैदल चलते हुए हायल तक पहुंचने का फैसला किया था।
अल मना अहमद ने बताया कि सऊदी नागरिक अबु मकबल को रेगिस्तान में मेरा भाई और उसका अज़ीज़ दोस्त मिल गए थे।
इससे पहले सेक्युरिटी फोर्स का हेलीकॉप्टर दोनों विदेशीयोँ को तलाश करने की कोशिश में थे।
दो दिनों तक रेगिस्तान में यूँ भटकने की वजह से दोनों की हालत काफ़ी खराब हो गयी थी।
दोनों को तलाश करने के बाद उन्हें पास ही के एक अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर उनका उचित इलाज कराया गया
और अब उनकी सेहत में पहले से काफी ज़्यादा सुधार आ चुका है।