Connect with us

Saudi Arab

नौकरी से निकालकर प्रवासीयोँ को रेगिस्तान में भटकने पर किया मजबूर, जान बचाकर किया अस्पताल में भर्ती

Facepx 2021 08 02T092312.254

सऊदी अरब के नागरिकों के द्वारा हाईल के अल नफूद रेगिस्तान में रास्ता भूल जाने वाले दो विदेशी प्रवासियों को समय रहते मदद करके बचा लिया गया है।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रेगिस्तान में फँस जाने वाले विदेशी प्रवासी के रिश्तेदार

Advertisement

अलमाना अहमद ने बताया कि उसका भाई और दोस्त उत्तरी हाइल के अल नफूद रेगिस्तान में रास्ता भटक कर लगातार दो दिनों से पैदल ही चले जा रहे थे।

2543151 446926165
उन्होंने बताया कि यह दोनों ही उत्तरी हाईल के शहर जबा में एक सऊदी नागरिक के यहां नौकरी करते थे हैं

ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद उनके मालिक ने उन्हें हाइल पहुंचाने से मना कर दिया था

जिसकी वजह से उन्होंने पैदल चलते हुए हायल तक पहुंचने का फैसला किया था।

Advertisement

1967336 1192847299

अल मना अहमद ने बताया कि सऊदी नागरिक अबु मकबल को रेगिस्तान में मेरा भाई और उसका अज़ीज़ दोस्त मिल गए थे।

1182926 2048953346

इससे पहले सेक्युरिटी फोर्स का हेलीकॉप्टर दोनों विदेशीयोँ को तलाश करने की कोशिश में थे।

 

Advertisement

1102016 191450261

दो दिनों तक रेगिस्तान में यूँ भटकने की वजह से दोनों की हालत काफ़ी खराब हो गयी थी।

दोनों को तलाश करने के बाद उन्हें पास ही के एक अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर उनका उचित इलाज कराया गया

screen shot 2018 02 14 at 11 06 45 pm 625x395 1

और अब उनकी सेहत में पहले से काफी ज़्यादा सुधार आ चुका है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *