सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में तीसरी सऊदी विस्तारीकरण की परियोजना पर काम चालू कर दिया गया है।
हज सीज़न की वजह से विस्तारीकरण के काम को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक हज सीजन के दौरान तीसरी सऊदी विस्तारिकरण योजना में शामिल किए गए
एक बड़े क्षेत्र से लाभ उठाया गया है हाजियों और यहां पर आने वाले नमाजियों को सुविधा देने के लिए विस्तारीकरण का हिस्सा इस्तेमाल में लाया गया है।

मस्जिद अल हराम के तीसरे विस्तारीकरण के हवाले से निर्माण कंपनी 60 जरूरी परमिट हासिल किए हुए हैं।
निर्माण काम, बिजली और मशीन का काम, सजावटी काम को शुरू कर दिया गया है। दरवाजों का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है
जबकि बाब अल मुल्क अब्दुल अजीज बाब अल उमरा और बाब अल फतेह के बड़े मीनार तैयार किए जाएंगे।
मस्जिद अल हराम के मैनेजमेंट के द्वारा कहा गया है कि मुताफ़ की मंजिलों के छत भी तैयार की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल के निचले हिस्से का काम भी पूरा हो जाएगा इसके अलावा बुनियादी ढांचे की परियोजना और समर्थन सेवाओं के काम को भी पूरा कर लिया जाएगा।