Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में हवा से बिजली बनाने में मिली सफलता ,सऊदी के सभी वैज्ञानिक हुए खुश

2021 08 02T110812.102

सऊदी अरब में अल दोमता जिंदल कंपनी के द्वारा सऊदी अरब में हवा से बिजली पैदा करने वाली पहली परियोजना पूरी कर ली गई है

और इसके संचालन में कामयाबी मिल गई है।

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दोमाता जिंदल प्रोजेक्ट जो अल जूफ इलाके में है

REW WindinSaudiArabia

यह रियाद से करीब 900 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है यह परियोजना देश में अपनी तरह की पहली और मध्य पूर्व के तहत सबसे बड़ी परियोजना बताई जा रही है।

Abour Energy 1

दोमता अल जिंदल रिन्यूएबल एनर्जी एडीएफ रिन्यूएबल इंटरनेशनल कंपनी और अबू धाबी फ्यूचर एनर्जी कंपनी के सहयोग के साथ इस पर प्रक्रिया शुरू की गई है।

Advertisement

renewable energy

इस योजना से सालाना तौर पर 30 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के खर्च में कमी आ जाएगी

और सालाना तौर पर 400 मेगावाट बिजली पैदा हो सकेगी। यह भी बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट 2020 में पूरा हो जाएगा।

1182986 432686360

दोमता अल जिंदल प्रोजेक्ट 2020 के शुरू में कमर्शियल आधारों पर काम करना शुरू कर देगा उन्होंने बताया कि डेनमार्क की कंपनी प्रोजेक्ट का बाकी काम पूरा कराएगी।

Advertisement