Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की यह मुस्लिम महिला फ्री में सबको देती हैं खुद गुजर चुकी हैं बुरी स्थिति से इस लिए करती है ऐसा काम

IMG 5815 999x451 1

सऊदी अरब के तबूक इलाके में सऊदी अरब की महिला लतीफा जरूरतमंद परिवारों को फ्री टैक्सी सेवा दे रही हैं ।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि तलाक लेने के बाद मेरे पास गाड़ी नहीं थी

Advertisement

तो मुझे इस बात का अंदाजा हुआ था कि बगैर सवारी के गुजारा करना कितना ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

women fmfmf
लतीफा बताती हैं कि बाद में उन्हें एक मुनासिब प्रकार की नौकरी मिल गई थी और उन्होंने गाड़ी चलाना भी सीख लिया था उन्होंने कहा कि मैंने खुद की गाड़ी खरीद ली थी

उन्होंने बताया कि यह साल 2019 की बात है जबकि मैंने अपने आप से एक वादा किया था की सवारी ना होने की वजह से मुझे क्या कुछ परेशानियां नहीं देखनी पड़ी थी

saudi drive articleLarge

अब मैं दूसरों को इस तरह की परेशानी में नहीं पड़ने दूंगी मैं ऐसे जरूरतमंद परिवार की मदद करूंगी जिन्हें सवारी की जरूरत होगी।

Advertisement

बस उसी वक्त से अब तक मैं जरूरतमंद महिलाओं और परिवारों को मुफ्त में टैक्सी की सुविधा दे रही हूँ।

उन्होंने बताया कि वह इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती हैं उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में आने वाली महिलाओं और खास तौर पर बुजुर्ग लोगों को उनके घर तक छोड़ने की सेवा को मैं खुद अंजाम देती हूं।

IMG 5815 999x451 1
उन्होंने बताया कि क्योंकि मैं खुद इस तरह की स्थिति से गुजर चुकी हूं इसलिए उन्हें अच्छे से समझती हूं मैं खासतौर पर उन महिलाओं की जरूर मदद करती हूं जिनका मर्द उनके साथ नहीं होता है।

उन्होंने एक किस्सा बताया कि अस्पताल में एक 14 साल का लड़का अपनी मां को लेकर आया था। वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए आया था मैंने इन दोनों मां-बेटे को मुफ्त में टैक्सी की सेवा प्रदान की थी और मुझे ऐसा करके बहुत खुशी महसूस होती हैं।

Advertisement