सऊदी अरब के तबूक इलाके में सऊदी अरब की महिला लतीफा जरूरतमंद परिवारों को फ्री टैक्सी सेवा दे रही हैं ।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि तलाक लेने के बाद मेरे पास गाड़ी नहीं थी
तो मुझे इस बात का अंदाजा हुआ था कि बगैर सवारी के गुजारा करना कितना ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
लतीफा बताती हैं कि बाद में उन्हें एक मुनासिब प्रकार की नौकरी मिल गई थी और उन्होंने गाड़ी चलाना भी सीख लिया था उन्होंने कहा कि मैंने खुद की गाड़ी खरीद ली थी
उन्होंने बताया कि यह साल 2019 की बात है जबकि मैंने अपने आप से एक वादा किया था की सवारी ना होने की वजह से मुझे क्या कुछ परेशानियां नहीं देखनी पड़ी थी
अब मैं दूसरों को इस तरह की परेशानी में नहीं पड़ने दूंगी मैं ऐसे जरूरतमंद परिवार की मदद करूंगी जिन्हें सवारी की जरूरत होगी।
बस उसी वक्त से अब तक मैं जरूरतमंद महिलाओं और परिवारों को मुफ्त में टैक्सी की सुविधा दे रही हूँ।
उन्होंने बताया कि वह इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती हैं उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में आने वाली महिलाओं और खास तौर पर बुजुर्ग लोगों को उनके घर तक छोड़ने की सेवा को मैं खुद अंजाम देती हूं।
उन्होंने बताया कि क्योंकि मैं खुद इस तरह की स्थिति से गुजर चुकी हूं इसलिए उन्हें अच्छे से समझती हूं मैं खासतौर पर उन महिलाओं की जरूर मदद करती हूं जिनका मर्द उनके साथ नहीं होता है।
उन्होंने एक किस्सा बताया कि अस्पताल में एक 14 साल का लड़का अपनी मां को लेकर आया था। वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए आया था मैंने इन दोनों मां-बेटे को मुफ्त में टैक्सी की सेवा प्रदान की थी और मुझे ऐसा करके बहुत खुशी महसूस होती हैं।