सऊदी अरब में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता का कहना है कि ऑनलाइन टैक्सी एप्लीकेशन में सऊदी महिला ड्राइवर का अनुपात बढ़ते हुए 500% तक पहुंच चुका है।
सऊदी अरब के अल अखबारीया चैनल के “नसरा अल निहार” प्रोग्राम के साथ इंटरव्यू देते हुए
अल जावेद ने बताया कि इस समय ऑनलाइन टैक्सी एप्लीकेशन में काम करने वाले सऊदी अरब की महिला ड्राइवर की तादाद काफी ज्यादा बढ़ चुकी है
टैक्सी चलाने वाली सऊदी महिलाओं की तादाद अब करीब 3900 तक पहुंच गई है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन टेक्सी आर्थिक और स्ट्रैटेजिक प्रभाव को रखने वाली एक काम काम है इसके मदद से समाज के एक बहुत बड़े तबके को फायदा हासिल हो सकेगा।
बताया गया कि इनमें ड्राइवर और यात्री को शामिल किया गया ऑनलाइन टैक्सी सर्विस के 100% सऊदीकरण किया जा चुका है पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी इसकी निगरानी कर रही है और उनकी बदौलत से स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अच्छे अवसर मिल पा रहे हैं।
प्रवक्ता के द्वारा बताया गया जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय फ़ंड ऑनलाइन टैक्सी रूस के साथ जुड़े हुए सऊदीयोँ को 2400 रियाल तक की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह राशि उन लोगों को दी जाती है जो कि ऑनलाइन टैक्सी ड्राइवर तादाद में टैक्सी सेवा प्रदान कर रहा है।