सऊदी गोल्ड मार्केट में सोने की दर रविवार को कम हो गई है। अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मार्केट में सोना महंगा होने के बावजूद देश भर में सस्ता रहा है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार और रविवार को इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट बंद रहती है। सऊदी अरब में 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत रविवार के दिन 216.66 रियाल में उपलब्ध रही है।
सऊदी अरब में 21 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 189.57 रियाल दर्ज की गई है। सऊदी में 18 कैरेट 1 ग्राम सोना सस्ता होने के बाद 162.49 पर आ चुका है जबकि 14 कैरेट वाले सोने की कीमत सऊदी में 126.38 रियाल में बेची जा रही है।
सऊदी अरब में एक ओंस सोना रविवार को सुबह सवेरे 6738.75 रियाल में उपलब्ध हुआ है जबकि सोने के सिक्के सिक्कों की कीमत 1516.59 रियाल रही है।