Connect with us

Saudi Arab

रियाद में बना दुनिया का सबसे पहला ऊँटों का होटल,ऊँट को मिलेगा दूध, गर्म कपड़े, इतना है किराया

Facebook Ad 1200x628 px 21

किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल एडिशन 6 में पूरी दुनिया भर में ऊंटों के पहले होटल का उद्घाटन किया गया है।

 

Advertisement

यह मेला राजधानी रियाद के अलसियाहद में आयोजित किया जा रहा है। होटल में ऊंट को आराम और राहत पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद को यह सम्मान हासिल होने का मौका मिल सका है कि यहां पर पूरी दुनिया भर का सबसे पहला ऊंटों का होटल खोला गया है।

 

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक कैमल क्लब के प्रवक्ता मोहम्मद अल अरबी ने बताया कि होटल को “ततमिन” का नाम दिया गया है। यह 120 कमरों पर आधारित होटल बताया जा रहा है। जिनके अंदर ऊंटों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

Advertisement

9 hotel 4

होटल में 50 से ज़्यादा अधिकारी ऊंट की सेवा में लगाए गए हैं। यह रूम सर्विस ऊँट की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए सभी काम पूरा कर रहे हैं। अल हरबी ने अपने दिए गए बयान में बताया कि एयरपोर्ट के होटल में फाइव स्टार सर्विस प्रदान की जा रही है। इस हवाले से ऊंटों की स्पेशल खुराक उनके लिए गर्म दूध कमरों की साफ-सफाई और सर्दियों के मौसम को देखते हुए उन्हें गर्म रखने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।1340016 1592163140

होटल में एक रात रहने का किराया 400 रियाल बताया गया है। दोपहर 12:30 तक ऊँट होटल के अंदर रह सकते हैं। इसके बाद होटल छोड़ना पड़ता है। ऊंट के एक मालिक अमीर अल कहतानी ने बताया कि ऊंटों के मालिकों को इस होटल से बड़ी सुविधा मिल गई है।

1340021 1290803882

कैमल क्लब के जिम्मेदार के द्वारा होटल का बंदोबस्त करके एक बहुत बड़ा काम किया गया है। ऊँटो को होटल के कमरे में जाने से पहले उनका टेस्ट भी कराया जाता है।

Advertisement