Connect with us

Saudi Arab

जद्दा में सऊदियो के द्वारा ठेकेदारों और कामगार प्रवासियों का इधर उधर घूमने वीडियो वायरल कर उन्हें आगे सऊदी में काम ना देने की मांग

Facebook Ad 1200x628 px 23

जद्दा में    के कानून विरोधी गतिविधियों पर आधारित एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है उपयोगकर्ताओं द्वारा यह मांग की जा रही है कि ठेकेदारों को कानून का पाबंद बनाया जाए और स्वतंत्र कर्मचारियों के रिवाज को खत्म कर दिया जाए।

9 work 3

सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल के द्वारा वीडियो रिपोर्ट जारी करते हुए इस बात की ओर संकेत किया गया है कि जद्दा में विभिन्न स्थानों पर नियोक्ताओं से संबंधित या उनके साथ जानकारी निर्धारित करके काम हासिल करने की फिक्र में इधर उधर घूमने वाले विदेशी प्रवासी कानून का उल्लंघन करने में शामिल हो रहे हैं।

Advertisement

इससे शहर का मंजर काफी बिगड़ रहा है और जद्दा जैसा वैश्विक शहर का सम्मान भी प्रभावित हो रहा है।

1340271 1575555402

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ठेकेदार गैरकानूनी तरीके से ऐसे कर्मचारियों की सेवा हासिल करने के चक्कर में पड़ रहे हैं

जो कि बेहद सस्ते होते हैं और उनकी बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां उन्हें अदा नहीं करनी पड़ती है। यह लोग ठेका देने वालों को भी धोखा दे देते हैं।1340276 1267764273

 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कई बार आधा काम करके यह लोग फरार हो जाते हैं। जब ठेकेदार विदेशी प्रवासी भी ठेकेदारों की तलाश में शहर के विभिन्न स्थानों पर जमा हो जाते हैं और ठेकेदार के पहुंचने के बाद उनकी गाड़ी को हर तरफ से घेर लेते हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आमतौर पर गैरकानूनी ठेकेदार विदेशी प्रवासी हैं और वह गैर अनुभवी कर्मचारियों की मदद से ठेके का काम करते हैं

Advertisement