Connect with us

Saudi Arab

वीज़ा देने के नाम पर अरब में काम देने का फ्रॉड करती हैं यह नकली वेबसाइट्स

Facebook Ad 1200x628 px 24

पाकिस्तान के अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को वीजा प्रदान करने के लिए बनाई गई एक वेबसाइट के जरिए ब्लॉक कर दिया गया है।

 

Advertisement

जद्दा में पाकिस्तान के कॉउंसिलियत जनरल की तरफ से जारी की गई एक बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान डॉट वीजा ऑनलाइन डॉट ऑर्गनाइजेशन के नाम से वेबसाइट के जरिए से नागरिकों को वीजा को प्रदान करने का लालच देकर उनसे फीस के पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

visa fraud

इस बयान में आगे बताया गया है कि यह एक नकली वेबसाइट है जो कि वीजा के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रही है। इस हवाले से पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि इस वेबसाइट को पाकिस्तान में तो ब्लॉक कर दिया गया है।

1339836 237186407

लेकिन इसे अभी भी दूसरे देशों में चलाया जा रहा है पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से विदेशों के सभी दूतावास को कह दिया गया है कि इस मामले को अपने मेजबान देशों के साथ साझा करें और इस तरह के सभी नकली वेबसाइट को बंद करवाने की कोशिश की जाए।

Advertisement

photo 1

अधिकारियों के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि w ww.visa.nad ra.gov.p k वीजा हासिल करने के लिए केवल सरकारी वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

Advertisement