Connect with us

Saudi Arab

उल्लंघन के नाम पर 10,000 विदेसी प्रवासियों को जुर्मा’ना, जे’ल और देश से निकलने की स’जा

Facebook Ad 1200x628 px 25

सऊदी अरब में पासपोर्ट विभाग के द्वारा निवास नौकरी और सीमा उल्लंघन के चलते सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के खिलाफ लगभग 10,700 फैसले जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह उल्लंघन 5 दिसंबर 2021 से लेकर 3 जनवरी 2022 तक के बीच में किए गए हैं।

140211084830NNXR

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि निवास नौकरी और सीमा शांति कानून का उल्लंघन करने पर सऊदी अरब के नागरिकों और सऊदी में रहने वाले विदेशी प्रवासियों को कैद की स’जा जुर्माना और देश से निकालने की सजाएं दी गई हैं।

Advertisement

DSC 2655

सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के द्वारा नौकरी निवास और सीमा शांति कानून का उल्लंघन करते हुए गैर कानूनी कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट रोजगार प्रदान करने और निवास प्रदान करने की सुविधा दी गई थी इसके अलावा गैर कानूनी कर्मचारियों को कानून लागू करने वाले संस्थानों से बचाने में भी सहयोग दिया गया था।

1099901 1346006396

पासपोर्ट विभाग के द्वारा सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा गया था कि वह नौकरी, निवास और सीमा शांति उल्लंघन करने वाले लोगों तक पहुंच हासिल करें और ऐसे लोगों की रिपोर्ट करने में सहयोग करें।

nitaqat law to punish illegal expatriates saudi arabia

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा शनिवार को दिए गए बयान में बताया गया कि पिछले हफ्ते के दौरान देश भर में लगभग 13,700 से भी ज्यादा गैरकानूनी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से 7,000 से ज्यादा लोगों का संबंध निवास कानून 5,000 लोगों का संबंध सीमा कानून और 1576 लोगों का संबंध श्रम कानून का उल्लंघन करने वालों में से था।

Advertisement