सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि देश में आने वाले उमरा ज़ायरीन के लिए एतमरना एप्लिकेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संबंधित जानकारी को निर्धारित कर दिया गया है।
एतमरना एप्लीकेशन का मकसद उमरा और ज़ायरीन के लिए आने वाले सेवाओं को प्रदान करना है ताकि उन्हें सैयाम के महीने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि यहां पर आने वाले उमरा जायरीन और विजिट वीजा पर आने वाले लोगों के लिए एतमरना एप्लीकेशन में पासपोर्ट नंबर नंबर पैदाइश की तारीख राष्ट्रीयता मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है ताकि एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि संबंधित जानकारी के रजिस्ट्रेशन करने के बाद जायरीन के ईमेल एड्रेस पर पासपोर्ट भेजा गया जाएगा ताकि एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन की पुष्टि किया जा सके।