सऊदी अरब में शुक्रवार के दिन रमज़ान का चांद नज़र आ चुका है शनिवार के दिन 2 अप्रैल को पहला रोज़ा रखा जाएगा।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक शाही घराने के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि शनिवार के दिन 2 अप्रैल 2022 को रमजान शरीफ का पहला रोजा रखा जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के तहत चांद की कमेटी के द्वारा देश में रमजान के चांद के नजर आने की पुष्टि कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किंग सलमान बिन चांद कमेटी के संस्थान क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान, देश और दुनिया भर के मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद पेश की गयी है।
मिस्र अमिरात और कतर में भी रमज़ान का चाँद नज़र आ गया है। अमीरात के अल यौम की रिपोर्ट अमीरात और कतर के चांद कमेटी के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि शनिवार 2 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा।
इसके अलावा मध्य पूर्व के मुताबिक सलमान ने रमजान का चांद नजर नहीं आया है खयाल रहे कि साल 2019 के बाद यह पहला साल होगा जब के जबकि सऊदी अरब में रमज़ान शरीफ बगैर कोरोनावायरस के बगैर मनाया जाएगा।