Connect with us

Saudi Arab

अरब देशों में बगैर किसी पाबंदी के मनाया जाएगा रोजा

1420231 221627574

सऊदी अरब में शुक्रवार के दिन रमज़ान का चांद नज़र आ चुका है शनिवार के दिन 2 अप्रैल को पहला रोज़ा रखा जाएगा।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक शाही घराने के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि शनिवार के दिन 2 अप्रैल 2022 को रमजान शरीफ का पहला रोजा रखा जाएगा।

1420186 995331273

सुप्रीम कोर्ट के तहत चांद की कमेटी के द्वारा देश में रमजान के चांद के नजर आने की पुष्टि कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किंग सलमान बिन चांद कमेटी के संस्थान क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान, देश और दुनिया भर के मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद पेश की गयी है।

fpq9empxmawrq m

मिस्र अमिरात और कतर में भी रमज़ान का चाँद नज़र आ गया है। अमीरात के अल यौम की रिपोर्ट अमीरात और कतर के चांद कमेटी के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि शनिवार 2 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा।

Advertisement

1420231 221627574
इसके अलावा मध्य पूर्व के मुताबिक सलमान ने रमजान का चांद नजर नहीं आया है खयाल रहे कि साल 2019 के बाद यह पहला साल होगा जब के जबकि सऊदी अरब में रमज़ान शरीफ बगैर कोरोनावायरस के बगैर मनाया जाएगा।