किसी नई जगह पर काम करना काफी चैलेंजिंग साबित होता है। नई जिम्मेदारियों को सही तरीके से उठा पाना और नए माहौल में एडजस्ट कर
पाने में काफी वक्त लग सकता है इसके अलावा नई जगह पर नए लोगों के साथ तालमेल बैठाने में उनको जानने में समझने में भी वक्त लगता है।
नई जगह पर काम करने के पहले हफ्ते में आपको समस्याएं पैदा हो सकती हैं
अच्छे से काम करने के लिए जरूरी है कि आप का मिजाज लचकदार हो, नए चैलेंज का मुकाबला करने की सलाहियत हो
और किसी भी नए काम को करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है नए माहौल को जल्द से जल्द अपनाने की कोशिश करना चाहिए और उसी में ढल जाना चाहिए।
नई जगह पर काम करने पर आपको अपने नए मैनेजर के अंदाज से उसको समझने की जरूरत है
एम्प्लॉय को यह समझना चाहिए कि उनका नया मैनेजर वन ऑन वन0 या टीम मीटिंग, विस्तृत ब्रीफिंग, या फिर सामान्य स्पष्टीकरण को पसन्द करता है।
आपको यह भी समझना होगा कि नई जगह पर आपके सीनियर का बर्ताव वहाँ के लोगों के साथ कैसा है।
अपने कलीग से बातचीत करे और नए ऑफिस के वारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानने की कोशिश करें।
बात करने से आप जल्द ही वहाँ का माहौल, वहाँ के लोंगो और काम के बारे में आसानी से जान और समझ पाएँगे।
कभी भी सवाल को पूछने से ना घबराए चाहे फिर वह आपका मैनेजर हो या फिर आपके साथी हो अगर आप किसी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो बेशक उस चीज के बारे में आप पूछें।