Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में जाकर काम करने वालो को उठाना पड़ता है बहुत तकलीफ एडजस्ट करना होता है मुश्किल

airport 660 040513110036

किसी नई जगह पर काम करना काफी चैलेंजिंग साबित होता है। नई जिम्मेदारियों को सही तरीके से उठा पाना और नए माहौल में एडजस्ट कर

पाने में काफी वक्त लग सकता है इसके अलावा नई जगह पर नए लोगों के साथ तालमेल बैठाने में उनको जानने में समझने में भी वक्त लगता है।

Advertisement

नई जगह पर काम करने के पहले हफ्ते में आपको समस्याएं पैदा हो सकती हैं

अच्छे से काम करने के लिए जरूरी है कि आप का मिजाज लचकदार हो, नए चैलेंज का मुकाबला करने की सलाहियत हो

और किसी भी नए काम को करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है नए माहौल को जल्द से जल्द अपनाने की कोशिश करना चाहिए और उसी में ढल जाना चाहिए।

Advertisement

 

नई जगह पर काम करने पर आपको अपने नए मैनेजर के अंदाज से उसको समझने की जरूरत है

एम्प्लॉय को यह समझना चाहिए कि उनका नया मैनेजर वन ऑन वन0 या टीम मीटिंग, विस्तृत ब्रीफिंग, या फिर सामान्य स्पष्टीकरण को पसन्द करता है।

Advertisement

आपको यह भी समझना होगा कि नई जगह पर आपके सीनियर का बर्ताव वहाँ के लोगों के साथ कैसा है।

अपने कलीग से बातचीत करे और नए ऑफिस के वारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानने की कोशिश करें।

बात करने से आप जल्द ही वहाँ का माहौल, वहाँ के लोंगो और काम के बारे में आसानी से जान और समझ पाएँगे।

Advertisement

कभी भी सवाल को पूछने से ना घबराए चाहे फिर वह आपका मैनेजर हो या फिर आपके साथी हो अगर आप किसी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो बेशक उस चीज के बारे में आप पूछें।

Advertisement