फरसान द्वीप में अल आसिफ सीज़न जनता और आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय हो रहा है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक फरसान द्वीप
अल आसिफ सीजन स्थानीय परंपरा और रीति-रिवाजों की यादों को ताजा करने का एक बहाना बन चुका है।
गर्मियों के मौसम में यहाँ तेज़ गर्मी पड़ती है। और इसी को यहाँ के नागरिक अल आसिफ के नाम से याद करते हैं।
दरअसल यह लू का मौसम का होता है। इस मौके पर फरसान द्वीप के नागरिक अल केसर के इतिहासिक गाँव की तरफ अपना रुख करते हैं।
जो कि दरअसल मीठे पानी का कुँवे के लिए मशहूर है।
इस जगह पर रेगिस्तान भी मौजूद है। जहाँ लू चलने पर खजूर पकना शूरू हो जाती हैं।
स्थानीय नागरिक इस मौसम से आनन्द उठाने के लिए अल केसर के गांव में पहुँच जाते हैं।
प्राचीन समय से ही फरसान द्विप के नागरिक इस सीजन को पूरी पाबन्दी के साथ मनाते आ रहे हैं।
अल केसर गांव में 400 से ज़्यादा मकान लू के मौसम को गुजरने के लिए खास तौर से बनाया गया है। यह 5 मोहल्लों में विभाजित किए गए हैं।
उनके बीच 3 मीटर चौड़े गलियारे बनाए गए हैं यह सारे गलियारे गांव के रास्ते से जाकर मिलते हैं।
यह रास्ते गांव के उत्तर से दक्षिण की तरफ जाते हुए मिलते हैं जामा मस्जिद और सेरेमोनियल हॉल से होकर यह गुज़रते हैं।