Connect with us

Saudi Arab

फरसान द्वीप का अल आसिफ सीज़न, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण केंद्र तेज़ी से पहुंच रहे यहाँ, क्या ख़ास है इसमें ?

08 16T111721.857

फरसान द्वीप में अल आसिफ सीज़न जनता और आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय हो रहा है।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक फरसान द्वीप

Advertisement

अल आसिफ सीजन स्थानीय परंपरा और रीति-रिवाजों की यादों को ताजा करने का एक बहाना बन चुका है।

10 sea 4

गर्मियों के मौसम में यहाँ तेज़ गर्मी पड़ती है। और इसी को यहाँ के नागरिक अल आसिफ के नाम से याद करते हैं।

दरअसल यह लू का मौसम का होता है। इस मौके पर फरसान द्वीप के नागरिक अल केसर के इतिहासिक गाँव की तरफ अपना रुख करते हैं।

Advertisement

जो कि दरअसल मीठे पानी का कुँवे के लिए मशहूर है।

10 sea 3

इस जगह पर रेगिस्तान भी मौजूद है। जहाँ लू चलने पर खजूर पकना शूरू हो जाती हैं।

स्थानीय नागरिक इस मौसम से आनन्द उठाने के लिए अल केसर के गांव में पहुँच जाते हैं।

Advertisement

1196211 1971089694
प्राचीन समय से ही फरसान द्विप के नागरिक इस सीजन को पूरी पाबन्दी के साथ मनाते आ रहे हैं।

अल केसर गांव में 400 से ज़्यादा मकान लू के मौसम को गुजरने के लिए खास तौर से बनाया गया है। यह 5 मोहल्लों में विभाजित किए गए हैं।

उनके बीच 3 मीटर चौड़े गलियारे बनाए गए हैं यह सारे गलियारे गांव के रास्ते से जाकर मिलते हैं।

यह रास्ते गांव के उत्तर से दक्षिण की तरफ जाते हुए मिलते हैं जामा मस्जिद और सेरेमोनियल हॉल से होकर यह गुज़रते हैं।

Advertisement