Connect with us

Saudi Arab

अल उला जल्द ही बनेगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन ज़ोन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T180658.266

सऊदी अरब में फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि अल उला जल्द ही एक अहम अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन फ्रंट बन जाएगा। हजारों साल पुराने विभिन्न प्रकार के प्राचीन पुरातत्व ऐतिहासिक और आकर्षक कुदरती तत्वों से मालामाल है यह सब के लिए आकर्षण केंद्र बन जाएगा।

i6788787mage1

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि इस साल तीसरी बार अल उला का दौरा किया गया है। यहां पर सऊदी अरब के वीजा के तहत तेज रफ्तार के साथ काम हो रहा है।

Advertisement

2360381 882104719

फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि रॉयल कमीशन और फ्रांस अल उला में मिलकर काम कर रहे हैं। प्राचीन इतिहास के आकर्षण केंद्र की खोज के लिए संयुक्त प्रोग्राम पर अमल किया जा रहा है विभिन्न क्षेत्रों में अल उला कमिश्नरी को बढ़ावा दिया जाएगा।

1152631 1826095010

अल उला रॉयल कमीशन और फ्रांस की कंपनी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव के मौके पर अनुबंध किया जा चुका है उनके तहत यहां पर पानी बिजली और ऊर्जा का बुनियादी ढांचा आधुनिक पर आधारित होगी अल उला को स्मार्ट ज़ोन बनाया जाएगा इस हवाले से भी अनुबंध तय हो चुका है।

Al Ula old town Saudi Arabia 2011 scaled

फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि खेती और पर्यावरण के क्षेत्र में हम सहयोग करेंगे। यहां पर इको फ्रेंडली खेती की जाएगी। इस बात को मद्दे नजर रखते हुए कि पुरातत्व प्रभावित ना हो सके यहां पर नींबू मोरिंगा संतरे और खजूरों के बाग लगाए जाएंगे।

Advertisement