सऊदी अरब में फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि अल उला जल्द ही एक अहम अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन फ्रंट बन जाएगा। हजारों साल पुराने विभिन्न प्रकार के प्राचीन पुरातत्व ऐतिहासिक और आकर्षक कुदरती तत्वों से मालामाल है यह सब के लिए आकर्षण केंद्र बन जाएगा।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि इस साल तीसरी बार अल उला का दौरा किया गया है। यहां पर सऊदी अरब के वीजा के तहत तेज रफ्तार के साथ काम हो रहा है।
फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि रॉयल कमीशन और फ्रांस अल उला में मिलकर काम कर रहे हैं। प्राचीन इतिहास के आकर्षण केंद्र की खोज के लिए संयुक्त प्रोग्राम पर अमल किया जा रहा है विभिन्न क्षेत्रों में अल उला कमिश्नरी को बढ़ावा दिया जाएगा।
अल उला रॉयल कमीशन और फ्रांस की कंपनी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव के मौके पर अनुबंध किया जा चुका है उनके तहत यहां पर पानी बिजली और ऊर्जा का बुनियादी ढांचा आधुनिक पर आधारित होगी अल उला को स्मार्ट ज़ोन बनाया जाएगा इस हवाले से भी अनुबंध तय हो चुका है।
फ्रांस के राजदूत के द्वारा बताया गया है कि खेती और पर्यावरण के क्षेत्र में हम सहयोग करेंगे। यहां पर इको फ्रेंडली खेती की जाएगी। इस बात को मद्दे नजर रखते हुए कि पुरातत्व प्रभावित ना हो सके यहां पर नींबू मोरिंगा संतरे और खजूरों के बाग लगाए जाएंगे।