Connect with us

Saudi Arab

विदेशी कर्मचारी की कौन कौन सी फीस नियोक्ता के ज़िम्मे है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T175928.362

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि नौकरी खत्म होने पर विदेशी प्रवासी कर्मचारी के 7 मामलों की फीस का भुगतान करने का पाबंद है।

Guest workers

सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नियोक्ता के द्वारा जन शक्ति मंत्रालय से पूछा गया था कि मैं एक संस्थान का मालिक हूँ। कर्मचारी के द्वारा निवास के नवीनीकरण नही कराया गया है। क्या मैं फीस का भुगतान किए बगैर उसे देश से बेदख़ल कर सकता हूँ।

Advertisement

a saudi arabia saudization 08162019

जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर जांच का जवाब देते हुए कहा गया है विदेशी प्रवासी कर्मचारी के निर्यात की फीस नियोक्ता के जिम्मे है।

31e2016d ea75 49e8 9cf8 a0813f86ea9e

इसके अलावा निवास की फीस वर्क परमिट की फीस दोनों में ही विस्तारीकरण की फीस देरी की स्थिति में जुर्माने की फीस प्रोफेशन को परिवर्तित करने की फीस, एग्ज़िट री एंट्री, के जारी करने की फीस और नौकरी के खत्म होने पर नौकरी के वतन वापसी के टिकट की कीमत भी नियोक्ता के ज़िम्मे है।

Advertisement