Connect with us

Saudi Arab

खुले मनोरंजन स्थल पर मुकम्मल गुंजाइश के साथ जाने की इजाज़त

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T173207.094

सऊदी अरब में स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा खुले जगहों से संबंधित कोरोना के नए एसओपी को जारी कर दिया गया है।

6db8ccf200505556d1c368cab7d36339

देश मे पूरी गुंजाइश के साथ प्रशंसकों को खुलें मनोरंजन स्थल पर जाने के लिए इजाजत मिल गई है जबकि सामाजिक फासले की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र संबंधित संस्थान के द्वारा पार्क और फुटपाथ पर आने जाने से संबंधित कोरोनावायरस बचाव के लिए निर्धारित की गई पाबंदी को खत्म कर दिया गया है।

ezgif.com gif maker 83

खुले मनोरंजन स्थानों पर जाने के लिए व्यक्ति के दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है। तवककलना एप्लीकेशन पर संबंधित व्यक्ति का रिकॉर्ड मोहसिन होना जरूरी है।

Advertisement

WhatsApp Image 2021 01 12 at 09.51.25

यह पाबंदी वैक्सिन से छूट की श्रेणी पर लागू नहीं की जाएगी स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप की तरफ से घूम फिर कर सामान बेचने वालों इजाजत नहीं मिलेगी खाने पीने की सामग्री पर निर्धारित स्थानों तक ही सीमित रहेगी।

 

स्वास्थ्य संस्थान का इस बारे में कहना कि दोनों हाथ पानी और साबुन के साथ बार-बार 40 सेकंड तक के लिए रगड़ रगड़ कर धोना चाहिए। पानी और साबुन के ना होने की स्थिति में कम से कम 20 सेकंड तक सैनिटाइजर हाथों पर मल लें।

Advertisement