Connect with us

Saudi Arab

अल समक किला में हुई मशहूर जँग की एक एक निशानी आज तक है महफूज़, दूर दूर से लोग आते हैं देखने

Facebook Ad 1200x628 px 35

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक किला अल समक राष्ट्र संघ की स्थापना की निशानी है और मौजूदा सऊदी अरब की स्थापना की मुश्किलों और जद्दोजहद का गवाह है।

1235676 687802083

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब देश के कई सारी जगहो को इतिहास में दर्ज किया गया है अल समक का किला उन सभी में से एक है।

Advertisement

fort

अल समक का किला इमाम अब्दुल्ला बिन फैसल बिन तुर्कि अल सऊद के दौर में बनाया गया था और इस किले के निर्माण की शुरुआत सन 1865 में किया गया था।

 

किंग अब्दुल अजीज एकेडमी के द्वारा अल समक का किला के नाम के हवाले इसे बताया गया है इसकी दीवार है बहुत ज्यादा मोटी हैं और बेहद मजबूत भी है। इस वजह से इस को अल समक का किला कहा जाता है। यह प्राचीन शहर के हृदय में स्थित है और कहा जाता है कि यह करीब डेढ़ सौ साल पुराना है।

Advertisement

fort23

यह किला अल स्वेल्म और अल समरी सड़कों के पास स्थित है इसके चारों तरफ मिट्टी की दीवार बनाई गई है जो कि 6 मीटर ऊंची है और उसके 5 दरवाजे बनाए गए हैं। अल समक किला सऊदी रियासत के आरंभिक की निशानी मानी जाती है इसके बाद में देश की स्थापना की गई और कई रियासतें कायम होती रही हैं।

file 13 1444759967078218300

कहा जाता है कि 5 शव्वाल 1319 हिजरी को देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज अब्दुल रहमान अल सऊद ने इसे ताकत से आजाद करा दिया था।

अल समक किले में बादशाह अब्दुल अजीज उनके जांबाज साथी और इब्न रसीद के गवर्नर अजलान के बीच में एक बेहद मशहूर जँग हुई थी जिसमें अजलान और उनके साथी मारे गए थे इस लड़ाई के निशान किले के अंदर आज तक महफूज़ करके रखे गए हैं।

Advertisement