Connect with us

Saudi Arab

दुबई में पहली बार भारतीय प्रवासीय महिला ने जीते 10 लाख़ डॉलर

Facebook Ad 1200x628 px 36

भारतीय मूल की महिला जो कि शारजाह में रहती हैं। उनको बुधवार को एक मिलियन डॉलर दुबई ड्यूटी फ्री रैफल के विजेता के तौर पर घोषित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम सुगंधि महेश पिल्ले है और उनकी उम्र करीब 40 वर्ष है। सुगंधी ने अपने पति के नाम से मिलयनियर सीरीज़ 369 में टिकट नम्बर 1750 को खरीदा था। उन्होने बताया कि उनके पति ने उनके नाम से विजयी टिकट खरीद था औऱ अपने एक लेबनानी एक फिलीपींस और करीब 10 भारतीय सहयोगियों के साथ बाँटा है।

Advertisement

AR 190229384

उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले करीब 15 साल से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस में भाग लेते आ रहे हैं हर श्रेणी के लिए टिकट पर नाम बदलते आ रहे हैं लेकिन महेश ने टिकट को खरीदने की बारी आने पर उन्होंने उसे अपनी पत्नी के नाम पर खरीदने का फैसला किया था।

The winning tickets being drawn 1771f3e71f1 medium

अपनी जीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं और मुझे अब तक यकीन नहीं आ रहा है कि हम जीत चुके हैं उन्होंने इसके लिए दुबई का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं कइ और लोगों की शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने इस में भाग लेने के लिए मेरी काफी मदद की है। बता दें कि सुगंधी पिल्ले भारत में मुंबई के रहने वाली हैं।

Advertisement