Connect with us

Saudi Arab

दुबई की विशेष पुलिस टीम ने खून के कतरे से लगाया कातिल का पता

Facebook Ad 1200x628 px 38

दुबई पुलिस ने एक बेहद गंभीर तरह के खून के मामले को खून के निशानों के ज़रिए से 3 किलोमीटर तक पीछा करते हुए इस मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है।

190628 dubai police 16b9eafeac3 large

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस के तहत काम करने वाले एक जासूस टीम के द्वारा मर्डर केस में खून के निशानों के जरिए से इस मामले की गुत्थी सुलझा लिया गया है और हत्यारे को कब्जे में ले लिया गया है।

Advertisement

190305 dubai police crime scene resources1 16a30b2e361 large

मर्डर मिस्ट्री में जांच टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी इसके प्रमुख कर्नल मकी सुल्तान ने बताया कि दुबई में रहने वाले एक एशियाई कारोबारी और उसकी बीवी का कंपाउंड में कत्ल कर दिया गया था घटनास्थल पर खून के निशान मौजूद थे जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो शक हुआ कि यह खून कातिल का भी हो सकता है।

AR 210429593
जांच टीम के द्वारा जमीन पर लगे हुए खून के निशानों का पीछा किया गया यहां तक के कंपाउंड के बाहर निशान बिल्कुल गायब हो गए थे लेकिन टीम ने अपनी जी जान लगा दी और इस केस को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी काफी दूर जाने के बाद हल्के धुंधले धुंधले से निशान फिर दिखाई दिए और जब उनका पीछा किया गया तो वह निशान सारा शेख मोहम्मद बिन जायेद तक पहुंचा दिया गया जो कि एक पेट्रोल पंप था

 

पेट्रोल पंप के पास एक छर्रा भी मिला जो कि कातिल के हथियार का हिस्सा था इसके बाद इस तरह के बारे में पता लगाया गया कि से किस दुकान से खरीदा गया था सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए से भी हत्यारे की पहचान कर ली गई और यह हत्यारा कंपाउंड में काम करने वाला एक कर्मचारी था और उसने यह सब कुछ चोरी के इरादे से किया था वह चोरी करने के लिए घुसा था जबकि एशियाई कारोबारी ने उसे देख लिया था इसलिए उसने उसका और उसकी बीवी का कत्ल कर दिया।

Advertisement