Connect with us

Saudi Arab

मक्का मुकर्रमा की गरीब बस्ती में रहने वालों के घर को तोड़ने का नोटिस जारी,मोहल्ले की बिजली तक काट दिया गया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 16T142107.006

मक्का मुकर्रमा के अल निकासा मोहल्ले को ध्वस्त करके नए तौर पर निर्माण करने का चौथा चरण शुरू हो चुका है।

 

Advertisement

जिसके तहत निवासियों को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित मोहल्ले को ध्वस्त करने की योजना कोरो नावा यरस के कारण पोस्टपोन कर दी गई थी।

1359816 1764543246

सऊदी अरब की टीवी चैनल अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अल निकासा मोहल्ले में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है औऱ नोटिस जारी करते हुए उन्हें यह कहा गया है कि कुछ ही दिनों के भीतर इस     जाएगा और इस मोहल्ले के सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा इससे पहले सभी लोग अपने अपने मकानों को खाली कर दें।

 

Advertisement

सऊदी अरब के टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके के पुराने मोहल्लों को विडियो के ज़रिए से उनके चैनलों पर दिखाया जा रहा है जहां पर कच्चे और असुरक्षित मकान स्थापित किए गए हैं।

1930835

वीडियो में मोहल्ले के कई मकान ऐसे दिखाई पड़ रहे हैं जो कि लाल बालू से बने हुए दिखाई दे रहे हैं और यह तीसरे रिंग रोड से आने वाले लोगों के लिए धूल मिट्टी की वजह बन रही है जिससे उनकी दृष्टि धुंधली पड़ जाती है।

1359806 1700818097

सऊदी अरब के टीवी चैनल अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अल निकासा मोहल्ले में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि कुछ ही दिनों के भीतर मोहल्ले की बिजली को काट दिया जाएगा।

Advertisement

1410283560958763500

मक्का मुकर्रमा डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा इससे पहले तीन चरणों में अल निकासा के मकानों को गिराया गया है। जहां पर आधुनिक तौर पर नए निर्माण किए जाएंगे।

Advertisement