Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की तरफ से 22 फरवरी को राष्ट्रीय यौमे तासिस ( स्थापना दिवस )के तौर पर मनाने का ऐलान ,जहा दिखाई जाएगी महत्त्व और ऐतिहासिकता

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 16T144621.277

हरम शरीफ के कस्टोडियन  इतिहास के महत्व को दर्शाता है इस ऐलान के बाद हर साल 22 फरवरी को राष्ट्रीय दिन दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

saudi national day 90

हर राष्ट्र कल्चर और समाज अपने इतिहास की व्यवस्था करते हैं। क्योंकि ऐसे मौके राष्ट्र की जिंदगी में खास मकसद रखते हैं। यौमे तासिस मनाने का फैसला मनाने के जरिए से नई नस्लों को इस देश की बुनियाद और इसके संस्थापकों के बारे में जानने का मौका मिल सके।

Advertisement
GXXTGXIB3RDZZKNIN25G4KDMLE

9

सऊदी अरब आज जिस मुकाम पर है इस देश की स्थापना के बरकत की वजह से है खुदा का शुक्र है कि उन्होंने हमें ऐसी नेमत से नवाजा है जिनकी वजह से हम हमेशा सुरक्षित रहे हैं।

1359911 1545908404

पहले सऊदी रियासत के संस्थापक इमाम मुहम्मद बिन सऊद रहमतुल्ला अली को कई अहम कामयाबी हासिल हुई हैं इनमें सबसे ऊपर इस देश को एकत्रित करना। शांति सुरक्षा की स्थापना करना, स्थिरता लाना, देश के मामले और खुदा के एक होने का प्रचार करना शामिल है। मक्का और मदीना शरीफ में हरम शरीफ का बहुत ज्यादा ख्याल रखना, आने वाले जायरीन के लिए यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना, वगैरह शामिल है।

 

आज के नस्ल के लिए यह जरूरी है कि वह सऊदी के स्थापना दिवस के दिन देश को और इसके संस्थापकों के बारे में जाने जिन्होंने अपने अथक सेवाएं प्रदान किए हैं।

Advertisement