जाजान मेँ सऊदी खौलानी कॉफी फेस्टिवल 8 दिनों तक जारी रहने के बाद अब खत्म हो चुका है। जिसमें समग्र तौर पर तकरीबन 80 लाख़ रियाल का कारोबार किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम एक लाख़ लोगों ने इस फेस्टिवल में भागीदारी की थी।
सऊदी खौलोनी कॉफी फेस्टिवल के प्रमुख डॉक्टर मफ़रा बिन मसऊद अल मालकी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले में इस साल रिकॉर्ड कारोबार किया गया है।
मेले के संबंध में 300 से ज्यादा मनोरंजन संस्कृति पर्यटन और खेल की गतिविधियां कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में स्टॉल लगाने वालों के अलावा काम करने वाले लोगों की तादाद करीब 611 रही है। 150 किसान थे जबकि 162 कारोबारी परिवारों को शामिल होने का मौका दिया गया है।
खयाल रहे कि जाजान के अल दायर कमिश्नरी के बनी मालिक इलाके में हर साल खौलानी कॉफी फेस्टिवल आयोजित किया जाता रहा है और इस बार आयोजित किया गया खौलानी कॉफी फेस्टिवल नवाँ सीज़न था।