Connect with us

Saudi Arab

22 मार्च 2022 तक बना लेगा सऊदी अपना नया स्टेशन जिससेसभी यात्री और कामगरों को मिलेगी बेहद सुविधाएं

2021 07 27T110600.952

सऊदी अरब में गवर्नर अल जूफ शहजादा फैसल बिन नवाफ़ के द्वारा सोमवार को अल करयात रेलवे स्टेशन का दौरा किया गया है। जिसका उद्घाटन मार्च 2022 में किया जाएगा।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा फैसल को अल करयात रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई है।

Advertisement

उन्हें बताया गया हैं कि अल करयात रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे को तैयार कर लिया गया है।

a3

गवर्नर अल जूफ और अल करियात के बीच रेलवे लाइन के प्रभावित इलाकों की सुधार और मरम्मत के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गयी है

यह 320 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन है। शहजादा फैसल बिन नवाफ़ को बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के जरूरी काम अंजाम देने के लिए रेलवे मेंटेनेंस वर्कशॉप भी स्थापित किए जा रहे हैं।

Advertisement

a2
गवर्नर अल जूफ के द्वारा हिदायत करते हुए कहा गया है कि अल करयात रेलवे स्टेशन पर सभी काम गुणवत्ता पूर्ण किए जाएंगे यहां पर किसी भी तरह का कोई नुक्स दिखाई नहीं देगा।

रेलवे कंपनी सार के डिप्टी चेयरमैन अब्दुल्ला अली युसूफ के द्वारा कहा गया है

a1

अल करयात रेलवे स्टेशन निर्धारित प्रोग्राम ठीक 15 मार्च 2022 में संचालित कर दिया जाएगा।

Advertisement