Connect with us

Saudi Arab

अस्पतालों में जाने के लिए भी वैक्सिन हुई अनिवार्य,लगवाने के लिए सम्पर्क करे

ezgif.com gif maker 96

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि वैक्सिन की शर्त कर्मचारियों मुलाकात करनें वालों, और मरीजों यहां तक कि मरीजों के साथ आने वाले सभी लोगों पर लागू होगी।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है

Advertisement

कि मरीज और डॉक्टर की अपॉइंटमेंट पर अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए वैक्सिन की शर्त लागू नही की गई है।

1180931 323929865

स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा अधिकारियों ने बताया कि सभी कर्मचारियों मिलने वाले लोग और मरीज के साथ आने वाले लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय की किसी भी इमारत में त्वककलना एप्लीकेशन दिखाए बिना प्रवेश लेने की इजाज़त नही मिलेगी।ezgif.com gif maker 95

अधिकारियों के द्वारा विवरण देते हुए कहा गया कि वैक्सिन की दोनो ख़ुराक़ या एक ख़ुराक़ या कोरोना वायरस से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्ति से स्वास्थ्य मंत्रालय की इमारत में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी।download 41

याद रहे कि नगरपालिका और ग्रामीण इलाकों ने बयान में कहा था कि देश के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में वैक्सिन लगवाने वाले ही प्रवेश पा सकेंगे मंत्रालय ने बयान में बताया कि रविवार एक अगस्त 2021 से वैक्सिन की शर्त लागू हो जाएगी।

Advertisement