Connect with us

Saudi Arab

क्या उमरा जायरीन अपने-अपने शहरों से टैक्सी को लेकर के साथ सीधे हरम शरीफ तक जा सकते हैं ?

1173716 561051418

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने सवाल करते हुए यह पूछा था की टैक्सी लेकर सीधा हरम शरीफ अपने शहरों से जाया जा सकता है या नहीं ?

इसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि टैक्सी पर मक्का मुकर्रमा आने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य है

Advertisement

कि पहले वह स्वागत केंद्र तक जाएं और वहां जाकर वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले इस मकसद के लिए मंत्रालय के द्वारा गजा,

अजयाद और अल शबीका तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां पर जाकर जायरीन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

e6hk9nswqae9ohw 0

वहीं दूसरी तरफ हरमैंन मैनेजमेंट के द्वारा मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि पूरे देश भर से आने वाले उमरा जायरीन मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले बाब अली, कदी, आज्याद और अल शबीका पहुंचते हैं।

1179676 1676533164

 

इसके बाद उमरा ज़ायरीन को हरम शरीफ़ में प्रवेश कराया जा सकता है जहां पर वह सभी तरह के निर्धारित ट्रैक अपनाते हुए उमरा की रस्म को अदा कर सकेंगे।

Advertisement

1180271 860064209

मैनेजमेंट के द्वारा कहा गया है कि उमरा के लिए सभी जरूरी रस्मों को अदा करने के बाद हरम शरीफ से निकलने के लिए बाब अल मरवा इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advertisement