सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने सवाल करते हुए यह पूछा था की टैक्सी लेकर सीधा हरम शरीफ अपने शहरों से जाया जा सकता है या नहीं ?
इसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि टैक्सी पर मक्का मुकर्रमा आने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य है
कि पहले वह स्वागत केंद्र तक जाएं और वहां जाकर वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले इस मकसद के लिए मंत्रालय के द्वारा गजा,
अजयाद और अल शबीका तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां पर जाकर जायरीन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ हरमैंन मैनेजमेंट के द्वारा मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि पूरे देश भर से आने वाले उमरा जायरीन मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले बाब अली, कदी, आज्याद और अल शबीका पहुंचते हैं।
इसके बाद उमरा ज़ायरीन को हरम शरीफ़ में प्रवेश कराया जा सकता है जहां पर वह सभी तरह के निर्धारित ट्रैक अपनाते हुए उमरा की रस्म को अदा कर सकेंगे।
मैनेजमेंट के द्वारा कहा गया है कि उमरा के लिए सभी जरूरी रस्मों को अदा करने के बाद हरम शरीफ से निकलने के लिए बाब अल मरवा इस्तेमाल किया जा सकता है।