Connect with us

Saudi Arab

पुरे दुनिया में सऊदी जैसे डॉक्टर कही नहीं 13 साल की उम्र में आखिर कार ऑपरेशन के जरिये बच्चो को किया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 28T153421.078

किंग सलमान मानव सहायता केंद्र के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया ने बुधवार के दिन रियाद में मिस्र के बच्चों हसन और महमूद और उनके परिवार से मुलाकात की है।

1st in kgmu siamese twins separated national health medicine human interest society science top story latest news

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 13 साल पहले साल 2009 में दोनों बच्चों को रियाद में नेशनल गार्ड के तहत किंग अब्दुल अजीज दोनों को अलग किया गया था डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि सऊदी अरब दुनिया भर में प्रभावितों और लोगों को सहायता प्रदान करता है।

Advertisement

111 1

उन्होंने बताया कि जुड़वां बच्चों को ऑपरेशन के जरिए से अलग करने का प्रोग्राम देश के मानवता मिशन का हिस्सा बताया जा रहा है कि सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्रॉउन प्रिंस के निर्देश पर किसी भी इलाके और देश के सीरयाइ बच्चों को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती रही है और यहाँ पर आने वाले समय में इसी प्रकार की सहायता प्रदान की जाती रहेगी।

 

मिस्र के बच्चों के माता-पिता उन्हें सही सलामत और अनुभवी डॉक्टरों की मदद से सऊदी मेडिकल टीम के हाथों कामयाब ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करने पर सऊदी नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है।

Advertisement

 

1383431 1503725075

 

दोनों बच्चों के माता-पिता का कहना है कि सऊदी में उनकी इतनी बड़ी मदद की है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था वह कभी भी इस बात को फरामोश नहीं कर सकते हैं जो कुछ भी सऊदी ने उनके लिए किया है।

Advertisement