Connect with us

Saudi Arab

सऊदी स्थापना दिवस पर सबसे महंगे ऊँट पर बच्चों ने पारम्परिक कपड़ो में निकली रैली

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 28T154105.591

किंग अब्दुलअजीज कल्चरल सेंटर असरा के तहत और 7000 दर्शकों की मौजूदगी में दुनिया के 20 महँगे ऊँटों पर रैली की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फाउंडेशन डे के मौके पर ऊँट पर सवार होकर सऊदी अरब के लोग बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आए थे।

4f54be5e 2c26 4d7a 851a 27077e058968

 

यह सभी लोग सऊदी अरब के पारंपरिक लिबास में पहने हुए प्राचीन कसीदों को पढ़ते हुए महफिल को गरमाते हुए नजर आए थे।

Advertisement

घुड़ सवारों के द्वारा प्राथमिक सऊदी रियाद से लेकर तीसरी आधुनिक सऊदी रियासत के झंडे ऊंचे किए गए थे।

1383001 905659196

गौरतलब है कि इस रेले में बच्चे और बच्चियां सऊदी अरब के अलग-अलग इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे

35fa89b3 d020 4cbf 81e1 96cfe6a22e4b

यह सभी बच्चे अपने अपने इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और इन सभी ने सऊदी अरब के पारंपरिक परिधान को पहना हुआ था

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *