किंग अब्दुलअजीज कल्चरल सेंटर असरा के तहत और 7000 दर्शकों की मौजूदगी में दुनिया के 20 महँगे ऊँटों पर रैली की गई है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फाउंडेशन डे के मौके पर ऊँट पर सवार होकर सऊदी अरब के लोग बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आए थे।
यह सभी लोग सऊदी अरब के पारंपरिक लिबास में पहने हुए प्राचीन कसीदों को पढ़ते हुए महफिल को गरमाते हुए नजर आए थे।
घुड़ सवारों के द्वारा प्राथमिक सऊदी रियाद से लेकर तीसरी आधुनिक सऊदी रियासत के झंडे ऊंचे किए गए थे।
गौरतलब है कि इस रेले में बच्चे और बच्चियां सऊदी अरब के अलग-अलग इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे
यह सभी बच्चे अपने अपने इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और इन सभी ने सऊदी अरब के पारंपरिक परिधान को पहना हुआ था