पाकिस्तान में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले में रुपए की कीमत में बेहतरी का रुझान देखा गया है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए इंटरबैंक एक्सचेंज रेट्स के मुताबिक सोमवार के दिन पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले में डॉलर की कीमत 175.75 रुपए आ रही है जो कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की कीमत 86.175 से 11 पैसे कम थी।
Saudi Riyal 100 Banknote and New Coin showing King Salman of Saudi Arabia
पाकिस्तान रुपए के मुकाबले में सऊदी रियाल की कीमत 46.83 अमीरात दिरहम 47.84, ओमान रियाल 456.52, ब्रिटेन पाउंड 239.56, बहरीन दीनार 466.21 कुवैत दीनार 581.30 रुपए रही है।
दूसरी तरफ ओपन मार्केट में सोमवार के दिन 21 फरवरी को अमेरिकी डॉलर की खरीद कीमत 176.3 और बिक्री कीमत 177.8 रुपए रही है।
अन्य अहम करनसियो में से सऊदी रियाल की कीमत खरीद 46.7 रुपए और विक्रय कीमत 45.3 रुपए अमीरात दिरहम की खरीद कीमत 48.7 विक्रय कीमत 49.4 रुपए रही है। ब्रिटेन पाउंड की खरीद कीमत 239 और विक्रय कीमत 241.5 रही है।