Connect with us

Saudi Arab

देश के खिलाफ ट्वीट करने पर सऊदी टेलीकॉम एसटीसी का प्रवासी कर्मचारी देश से हुआ बेदखल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 28T164504.982

सऊदी टेलीकॉम एसटीसी के द्वारा देश के सम्बंध में अपमानजनक बातें कहने का इल्ज़ाम साबित हो जाने पर सम्बंधित संस्थान   अपने विदेशी कर्मचारी को हटाने का फैसला किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एसटीसी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर विदेशी कर्मचारी की तरफ से देश के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट करने की शिकायत मिलने पर पता लगाया गया है तो यह मालूम चला है कि विदेशी कर्मचारी कंपनी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।

 

वास्तविक बात सामने आने के बाद विदेशी प्रवासी कर्मचारियों का अनुबंध खत्म करके संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया गया है। एसटीसी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है

Advertisement

1382536 2056211739

कि कई सालों से एक अकाउंट से देश के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट किए जा रहे हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे तहकीकात करने से पता चला है कि अकाउंट कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले विदेशी प्रवासी का है।

ezgif.com gif maker 67

बयान में एसटीसी के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि प्यारे देश का सम्मान का ख्याल रखा जाता है और इस हवाले से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।

 

Advertisement

खयाल रहे कि सोशल मीडिया के उपभोक्ताओं के द्वारा जिसमें विदेशी कर्मचारियों का देश के खिलाफ ट्वीट को व्यक्त किया गया है उसका संबंध अरब देश से ही है।

Advertisement