सऊदी टेलीकॉम एसटीसी के द्वारा देश के सम्बंध में अपमानजनक बातें कहने का इल्ज़ाम साबित हो जाने पर सम्बंधित संस्थान अपने विदेशी कर्मचारी को हटाने का फैसला किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एसटीसी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर विदेशी कर्मचारी की तरफ से देश के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट करने की शिकायत मिलने पर पता लगाया गया है तो यह मालूम चला है कि विदेशी कर्मचारी कंपनी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
वास्तविक बात सामने आने के बाद विदेशी प्रवासी कर्मचारियों का अनुबंध खत्म करके संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया गया है। एसटीसी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है
कि कई सालों से एक अकाउंट से देश के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट किए जा रहे हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे तहकीकात करने से पता चला है कि अकाउंट कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले विदेशी प्रवासी का है।
बयान में एसटीसी के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि प्यारे देश का सम्मान का ख्याल रखा जाता है और इस हवाले से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।
खयाल रहे कि सोशल मीडिया के उपभोक्ताओं के द्वारा जिसमें विदेशी कर्मचारियों का देश के खिलाफ ट्वीट को व्यक्त किया गया है उसका संबंध अरब देश से ही है।