Connect with us

Saudi Arab

अरबी सीरीज़ नेटफ्लिक्स के लिए बिलकुल तैयार, एक्साईटेड दिखे प्रशंसक

Facebook Ad 1200x628 px 12 e1642495395327

अमेरिका द्वारा स्ट्रीमिंग सर्विस नेट फ्लिक्स 3 फरवरी को अरबी शो अल बहस अन उला को रिलीज कराने जा रहा है।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में ट्यूनीशिया की मिस्री अदाकारा हिंद अल साबरी ने अभिनय के जौहर दिखाए हैं। इसके निर्देशक हादि अल बिजुरी हैं और यह सीरीज़ उनकी साल 2010 की कॉमेडी सीरीज आयज़ा अतजूज़ (मैं शादी करना चाहती हूं) का नया सीजन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix MENA (@netflixmena)

Advertisement

अरब न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हादी अल बिजुरी ने बताया कि जब मैंने पहली बार इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना था। तो मैं बहुत ही ज्यादा जोश में आ गया था कि नेटफ्लिक्स पर शो करने के लिए वापस आ रही हैं जो अला की तलाश पर काम करने के लिए एक बेहतर वजह थी।

पहले सीरीज में साबरी ने अला का किरदार निभाया था जो कि एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखती हैं और 30 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले शादी करने की ख्वाहिश रखती हैं।

Advertisement

1338646 25718848

इस हफ्ते की शुरुआत में जारी होने वाले ट्रेलर में अला के तलाक के बाद की ज़िन्दगी को दिखाया गया है। हालांकि इस संबंध में आला का कहना है कि अला की तलाश हालांकि अला की यात्रा लगातार ही है लेकिन बिल्कुल नई कहानी है फॉर्मेट और किरदार के साथ।

हमने सिर्फ उन्हीं लोगों को इसमें रखा है जो कि अला की इस यात्रा और दुनिया के लिए बेहद जरूरी है।

1338506 473515928 1

शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद प्रशंसकों द्वारा इसे इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया गया है और लोग इसके लिए काफी जोश में दिखाई दिए हैं।

Advertisement